सर्विस लाइन के निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड ने दी सिद्घांतिक मंजूरी

0
302
Approval for Construction of Service Line
Approval for Construction of Service Line
प्रवीण वालिया, Karnal News: रेलवे माल यार्ड के साथ 165 मीटर सर्विस लाइन के निर्माण के लिए रेलवे मण्डल ने सिद्घांत रूप में स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके बनने से स्टेशन के सामने रेलवे रोड और हांसी रोड पर यातायात का दबाव कम होगा, क्योंकि माल वाहक ट्रक सर्विस लेन से सीधे नमस्ते चौक और अनाज मण्ड़ी को निकल सकेंगे।
उपायुक्त तथा जिला सड़क सुरक्षा समिति के चेयरमेन अनीश यादव ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में एक एजेण्डा बिन्दू पर चर्चा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्विस लेन के लिए नगर निगम की ओर से रेलवे को जो धन राशि जमा करवाई गई थी। जानकारी के अनुसार अब उसकी संशोधित लागत करीब 60 से 70 लाख रूपये बढ़ गई है, जो नगर निगम जमा कराएगा, फिर इस पर आगे की कार्रवाई शुरू होगी। करनाल की अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा भी मीटिंग में मौजूद रही।

20 बिन्दूओं का एजेण्डा प्रस्तुत

मीटिंग में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित एक अन्य बिन्दू पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने एनएचएआई के प्रतिनिधि भानू प्रताप से, एन.एच. के दोनो ओर सर्विस लेन के साथ-साथ पानी निकासी की ड्रेन की सफाई को लेकर जानकारी लेनी चाही। इस पर सेक्शन इंजीनियर भानू प्रताप ने बताया कि इस पर सफाई का काम 10 दिन से चल रहा है, मात्र 4 किलोमीटर बचा है।
काम की चैकिंग करने के लिए उपायुक्त ने उपमण्डलाधीश करनाल अनुभव मेहता को ड्यूटी सौंपकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएच प्रतिनिधि से यह भी कहा कि मानसून से पहले ड्रेन की सफाई का सारा काम कम्पलीट हो जाना चाहिए। इसी दौरान एक गैर-सरकारी सदस्य संदीप लाठर ने मुगल कैनाल की सफाई का जिक्र करते कहा कि पहली बार बड़े स्तर पर मुगल कैनाल की सफाई करवाई जा रही है, उपायुक्त ने इसके लिए नगर निगम की सराहना की।

रोड पर से दुकानों को हटाने के लिए चालान

मीरा घाटी से मायापुरी को जाने वाली सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग किए गए वाहनो के कटेंगे चालान- एजेण्डा में शामिल एक बिन्दू पर एक्शन लेते हुए उपायुक्त ने मीटिंग में मौजूद इंस्पैक्टर सिटी ट्रैफिक गुरूनाम सिंह को निर्देश दिए कि नगर निगम द्वारा जनता की सहूलियत के लिए मीरा घाटी से मायापुरी को जाने वाली डिवाईडिंग रोड बनाई गई थी। इस रोड पर गाडियों की सेल-परचेज करने वाले दुकानदारों ने पुरानी गाडिय़ों से सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है, इससे आने-जाने वालों को असुविधा हो रही है, इन दुकानदारों के चालान करें।

ड्राईविंग चालान कर राशि वसूल की

बीते मास अप्रैल में आर.टी.ए. और पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा नियमो का उल्लंघन करने वालों से 1 करोड़ 40 लाख 85 हजार 500 रूपये वसूले- मीटिंग में आरटीए सचिव डॉ. सुभाष चन्द्र ने एक एजेण्डा पाँयट पर बोलते हुए उपायुक्त को जानकारी  दी कि बीते मास अप्रैल में आरटीए विभाग की ओर से ओवर लोडिड वाहनो के 332 चालान कर 1 करोड़ 18 लाख 54 हजार 400 रूपये की राशि वसूली। जबकि पुलिस विभाग द्वारा इस अवधि में ओवर स्पीडिंग, बिना हेल्मेट ड्राईविंग, सीट बैल्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, बिना नम्बर प्लेट के ड्राईविंग करने तथा ट्रिपल राईडिंग व रेड लाईट जम्पिंग करने वालों के 9 हजार 863 हजार चालान कर 22 लाख 31 हजार 100 रूपये की राशि वसूल की।

स्थाई समाधान करने के निर्देश

तरावड़ी के पास एनएच-44 पर एक बरसाती पानी निकासी की ड्रेन के बिन्दू को लेकर उपायुक्त ने स्थाई समाधान करने के दिए निर्देश- सड़क सुरक्षा की मीटिंग में कई महीनो से पैंडिंग चले आ रहे इस बिन्दू को लेकर उपायुक्त ने नगर पालिका तरावड़ी के सचिव को निर्देश देते अफसोस जाहिर किया कि इस पर अब तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा 2 करोड़ 36 लाख रूपये का जो एस्टीमेट बनाया गया है, उसके लिए मुख्यालय से स्वीकृति ले लें और इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू कर दें। एनएचएआई एन.ओ.सी. देने के लिए तैयार हैं।

क्षतिग्रस्त लिंग रोड को दुरूस्त करने के निर्देश

मीटिंग में असंध के एसडीएम मनदीप कुमार ने एनएचएआई पी. डी. भिवानी से सम्बंधित एक मुद्दे से उपायुक्त को अवगत कराते हुए कहा कि एन.एच. 152 डी, राजस्थान साईड से ईस्माईलाबाद की तरफ जाता है, जो असंध से कैथल जाने वाले रोड़ को क्रॉस करता है। इस एन.एच. के निर्माण के दौरान सामग्री ढोने वाले वाहनो से लिंग रोड क्षतिग्रस्त हो गई हैं, इसे दुरूस्त करवाया जाए। इस पर उपायुक्त ने कहा कि इस मुद्दे के हल के लिए एनएच के परियोजना निदेशक भिवानी को पत्र लिख दिया जाए।

सडक की मरम्मत करवाई जानी चाहिए

कलंदरी गेट से डेरा करा सेवा को जाने वाला सड़क रास्ता होगा दुरूस्त- मीटिंग में गैर-सरकारी सदस्य जेआर कालड़ा ने उपायुक्त को अवगत कराया कि कलंदरी गेट से डेरा कार सेवा को जाने वाला रास्ता उबड़-खाबड़ है, इसे ठीक करवाया जाए। इसी प्रकार मीरा घाटी से मोती नगर जाने वाली सडक की भी मरम्मत करवाई जानी चाहिए। इस पर मीटिंग में मौजूद नगर निगम की एक्सईएन मोनिका शर्मा ने उपायुक्त को बताया कि कलंदरी गेट से डेरा कार सेवा को जाने वाले रास्ते को ठीक करने का वर्क ऑडर हो गया है।

दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क स्पेस पर दिया जाए 

एनडीआरआई से बलडी चौक और आईटीआई चौक से बलड़ी चौक को जाने वाला रास्ता मोड पर तंग होने से दुर्घटनाओं को दे रहा न्यौता, होगा समाधान-मीटिंग में गैर-सरकारी सदस्य रमन मिड्ढा ने इस मुद्दे को उठाते हुए बताया कि एनडीआईआई और आईटीआई चौक की ओर से जाते बलडी चौक पर जैसे ही सर्विस लेन का मोड आता है, स्पेस काफी तंग हो जाता है, इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है, इसका समाधान किया जाए।
उपायुक्त ने इसके लिए एनएच के प्रतिनिधि, पीडब्ल्यूडी व एम.सी. के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि मोड पर सड़क किनारे कुछ स्पेस देखकर इसे चौड़ा कर दिया जाए, तभी इसका समाधान होगा। सदस्य रमन मिड्ढा ने एक ओर मुद्दा उठाते हुए कहा कि सड़कों पर वाहन चालक बांई ओर से ओवर टेकिंग करते हैं, इससे दुर्घटनाएं हो रही हैं, इस पर उपायुक्त ने आरटीए, पीडब्लयूडी और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस बारे जागरूकता अभियान चलाएं।

सड़क सुरक्षा से सम्बंधित समाधान 

सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग में आरटीए सचिव डॉ. सुभाष चन्द्र की ओर से नए पुराने 20 बिन्दूओं का एजेण्डा प्रस्तुत किया गया। इनमें बीती 29 नवंबर, 28 जनवरी व 21 मार्च का एक-एक बिन्दू लंबित था, उपायुक्त ने इनका जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। जबकि गत मास हुई मीटिंग में 8 बिन्दू थे, जिनमें से 2 लंबित, 3 प्रगति और 3 पर कार्रवाई हुई बताई गई।
इनमें एक बिन्दू करनाल-कैथल रोड पर स्थित डब्लयूजेसी पुल के साथ बने ओवरसाईज के राउण्ड अबाउट को लेकर था। इस पर चर्चा के बाद उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देश दिए कि इसका समाधान करें। दूसरी ओर चालू मास के 8 नए बिन्दू भी एजेण्डा में शामिल किए गए थे, जो सड़क सुरक्षा से सम्बंधित थे। इन पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली मीटिंग से पहले इन पर कार्रवाई हो जानी चाहिए।

मीटिंग में मौजूद थे

खास बात यह है कि सड़क सुरक्षा की मासिक बैठक कारगर साबित हो रही है, अब इनके एजेण्डा में मास-दर-मास बिन्दू कम होते जा रहे हैं। मीटिंग में एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अभय जांगड़ा, एसडीएम असंध मनदीप कुमार तथा गैर-सरकारी सदस्यों में एलआर चौधरी, एडवोकेट एलआर चुचरा, संदीप लाठर, विपिन शर्मा, रमन मिढ्ïढा व जेआर कालड़ा मौजूद थे।