Karnal News: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत फसल विविधीकरण प्रोग्राम स्कीम वर्ष 2024-25 के तहत आवेदन आमंत्रित: डा. वजीर सिंह

0
231
Applications invited under the Crop Diversification Program Scheme for the year 2024-25 under the National Agricultural Development Scheme

करनाल, इशिका ठाकुर: हरियाणा में किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा है वही हरियाणा के किसानों के लिए कृषि विभाग के द्वारा फसल विविधीकरण अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि किसान धान की फसल लगाकर अन्य फैसले लगाए और पानी की बचत करें

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. वजीर सिंह ने बताया कि जिला करनाल में खरीफ सीजन में जिन किसानों द्वारा मक्का, मूंग, उड़द, अरहर फसल की बिजाई की गई है, उन किसानों को विभाग की तरफ से फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह प्रोत्साहन राशि सीधे किसानों के खाते में भौतिक सत्यापन उपरांत दी जाएगी।
डॉ. वजीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों द्वारा मक्का फसल की बिजाई करने पर 2400 रूपए प्रति एकड़ दिए जाएंगे। इसी प्रकार से वैकल्पिक दाल वाली फसलें जैसे मूंग, उड़द, अरहर फसल की बिजाई करने पर 3600 रुपए प्रति एकड़ दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी रबी सीजन के लिए अन्त: फसलीकरण कृषि वानिकी में गेहूं फसल की बिजाई करने पर 2000 रुपए प्रति एकड़ दिए जाएंगे। इसी प्रकार से पावर स्प्रे पम्प की खरीद पर 3000 रुपये प्रति स्प्रे पम्प अनुदान स्वरूप दिए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए विभाग की तरफ से एक किसान मेले का आयोजन भी किया जायेगा। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान को 31 अगस्त तक http://www.agriharyana.gov.in/ पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य रहेगा। एक किसान 5 एकड़ तक का लाभ ले सकता है। आवेदनकर्ता किसानों के खेतों का फील्ड में गठित कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन करवाया जायेगा। इसके उपरांत योग्य किसानों के खातों में डी0बी0टी0 के माध्यम से निर्धारित अनुदान राशि भेज दी जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के टोल फ्री नं. 1800-180-2117 या अपने गांव के कृषि विकास अधिकारी/खण्ड कृषि अधिकारी/उप मंडल कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।