Karnal News अपोलो इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने कारगिल विजय दिवस मनाया

0
185

तरावड़ी: गुरूवार को स्कूल में कारगिल विजय दिवस जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में वीर जवानों की शहादत और उनके शौर्य को याद किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने माँ भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर कक्षा सातवीं के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी-ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी गीत प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर सभी आत्म -विभोर हो उठे अन्वी तथा लिखित ने सुंदर कविता -हिमालय की गोद में खेली वीरों की टोली प्रस्तुत की जो  बहुत ही मनमोहक थी । प्रोजेक्टर पर कारगिल युद्ध की पिक्चर बच्चों को दिखाई गई । अंत में छात्र देवराज ने प्रश्नोत्तरी की जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए । इस अवसर पर स्कूल में ध्वजारोहण भी किया गया। प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने सभी बच्चों को कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा बच्चों का उनकी प्रस्तुतियों के लिए उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि देश के कारगिल दिवस पर जांबाजों को याद करना सभी का फर्ज बनता है। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।