प्रवीण वालिया, Karnal News:
गांव बांसा में क्रिकेट टूनार्मेंट हुआ। इसमें नगर निगम पार्षद और जननायक जनता पार्टी के हलका अध्यक्ष अमनदीप चावला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक बिछत्तर सिंह और नसीब सिंह ने अमनदीप सिंह चावला का बूके देकर स्वागत किया।
32 टीमें लेंगी टूर्नामेंट में भाग
निगम पार्षद और जननायक जनता पार्टी के हलका अध्यक्ष अमनदीप चावला ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन खेल के मैदान में फीता काटकर किया। अमनदीप चावला ने सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई की। इस अवसर पर क्रिकेट टूनार्मेंट के आयोजक बिछत्तर सिंह और नसीब सिंह ने बताया कि इस क्रिकेट टूनार्मेंट में हरियाणा व पंजाब सहित अन्य राज्यों से कुल 32 टीमें भाग लेंगी।
इस मौके पर अमनदीप चावला ने कहा कि खेल हमारी सास्कृतिक और प्राचीन धरोहर है। इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से खिलाडिय़ों में छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है।
खेल के नियमों पर रखना चाहिए ध्यान
अपनी खेल प्रतिभा से खिलाड़ी अपना और अपने गांव देश और परिजनों का नाम रोशन करते हैं। खेल से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खिलाड़ी को खेल के नियमों का ध्यान रखना चाहिए। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
अमनदीप चावला ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार खिलाड़ियों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाकर खिलाड़ियों का मान बढ़ा रही है। आज प्रदेश के बहुत से खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। युवाओं को इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं