Karnal News घर से एक आईफोन और तीस हजार रुपये चोरी

0
144
Karnal News An iPhone and thirty thousand rupees were stolen from the house
Karnal News An iPhone and thirty thousand rupees were stolen from the house
घरौंडा: गांव बलहेड़ा में एक मकान से एक आइफोन व तीस हजार रूपये चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है। बलहेड़ा निवासी  महबुब ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई कि 6जुलाई की रात को वे अपने घर पर सों रहा था तों अचानक दिवार की ईंट गिरी और जब उसने उठ कर देखा तों तीन युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। बाद में उसने घर में जाकर जांच की तों घर से एक आइफोन व तीस हजार रूपये चो पाए गए। घटना की सूचना पुलिस को दें दी है।