तरावड़ी। बंसल परिवार की ओर से एक शाम बिहारी जी के नाम का कार्यक्रम भजन संध्या का वृंदावन आश्रम मे आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन समाजसेवी संजय बंसल व समस्त बंसल परिवार की ओर से किया गया। इस कार्यक्रम में कथा व्यास पंडित आरती किशोरी जी ने अपने मधुर कंठ से भगवान श्री कृष्ण जी के भजनों का गुणगान किया। इस अवसर पर बंसल परिवार की समस्त सदस्य कान्हा जी के भजनों पर नाचे पर मजबूर हो गये। आरती किशोरी जी ने कान्हा जी के मेरे नन्हे नन्हे पैरों की कनक कनक, तेरी सुरीली बांसुरी, तेरे माथे सजे मोरपंखी व अन्य भजनों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रभु चरणों से मिलाया। इस अवसर पर संजय परिवार की ओर से संजय बंसल रिंकू बंसल अशोक बंसल एवं बंसल परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।