अमृत महोत्सव: प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद

0
192
Amrit Mahotsav
Amrit Mahotsav

इशिका ठाकुर, Karnal News:
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कर उनका अनुभव जाना।

सांसद संजय भाटिया ने किया शुभारंभ

Amrit Mahotsav
Amrit Mahotsav

राज्य स्तरीय कार्यक्रम करनाल के डा.मंगल सैन आॅडिटोरियम में हुआ, जिसमें सांसद संजय भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने कहा कि केंद्र की ओर से अनेक स्कीमें प्रायोजित की हैं। इसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य ऐसी अनेक योजनाएं शामिल है जिनका करोड़ों देशवासियों को लाभ मिल रहा है।

अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा पूरा लाभ: सांसद

उन्होंने कहा कि पहले आम आदमी तक पैसा आते-आते समाप्त हो जाता था लेकिन अब जितना पैसा ऊपर से आता है वह पूरा पैसा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचता है। भाटिया ने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सेवक की तरह देशवासियों की सेवा में लगे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे हजारों गरीब परिवार थे जिनका बैंक में खाता तक नहीं था लेकिन आज उनके जन धन योजना के तहत खाते खुल गए हैं और उनमें योजनाओं का पैसा सीधा उनके खाते में जा रहा है। सांसद ने कहा कि अभी हमारा लक्ष्य शत प्रतिशत लोगों तक इन योजनाओं को लेकर जाने का है इसके लिए सरकार के साथ-साथ पार्टी कार्यकतार्ओं को भी घर घर जाना होगा।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में करनाल जिला उपायुक्त अनीश यादव के साथ सांसद संजय भाटिया के साथ घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण, असंध हल्के से पूर्व विधायक बक्शीश सिंह, करनाल नगर निगम मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री विधानसभा प्रतिनिधि संजय बठला और भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल