करनाल: करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो ने बिजली विभाग का एएलएम 10000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा, ट्यूबल के लोड को बढ़ाने की ऐवज में पीड़ित से मांग रहा था आरोपी रिश्वत. करनाल में एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है और एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम लगातार ऐसे कर्मचारी व अधिकारी को गिरफ्तार कर रही है, जो लोगों से काम करने की एवज में रिश्वत के रूप में पैसे लेते हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा कार्रवाई करने के बावजूद भी कर्मचारी और अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे ।करनाल की एंटी करप्शन शाखा ने बिजली विभाग के एलएम को 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आपको बता दे की करनाल नेवल में तैनात आरोपी ऐएलम सचिन ने पीड़ित से ट्यूबल के लोड को बढ़ाने के लिए 10000 की रिश्वत की डिमांड की थी। जिसको लेकर पीड़ित ने अपनी शिकायत करनाल में एंटी करप्शन शाखा को दर्ज कराई और एंटी करप्शन शाखा ब्यूरो विजलेंस ने रंगे हाथों बिजली विभाग के ऐएलएम को 10000 की रिश्वत लेते हुए उसे गिरफ्तार किया ।
एंटी करप्शन शाखा के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा हमें शिकायत दी गई थी की एक कर्मचारी हमसे ट्यूबल का लोड बढ़ाने की एवज में पैसे ले रहा है और हमने एक पूरा प्लान बनाकर पीड़ित को रंगे हुए पैसे दिए जब वह पैसे देने के लिए रिश्वतखोर कर्मचारियों के पास गया तो उसकी मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में हम आगे कार्रवाई कर रहे हैं और आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर कर आगमी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही साथ उन्होंने जनता से भी अपील की कोई भी अधिकारी कर्मी अगर आपसे पैसों की डिमांड करता है आप कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं उन्होंने कहा कि इस मामले में हम आगे पता लगाएंगे और कौन-कौन इस मामले में शामिल हो सकता है । और ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।