Karnal News : भाजपा के सत्ता मे आने के बाद पिछले 10 सालो मे गरीबो के घरो मे दीपक जले है- कल्याण।

0
95
After BJP came to power, lamps have been lit in the houses of the poor in the last 10 years - Kalyan.
(Karnal News) घरौंडा। मंगलवार को घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने भाजपा के प्रचार ओर प्रसार के तहत क्षेत्र के 6 गाँव का दौरा किया।घरौंडा विधानसभा के गाँव नलीपार टिल्ला, नसीरपुर, जम्मूखला, मुस्तफाबाद, ढाकवाला रोड़ान व ढाकवाला गुजरान के ग्रामीणों ने भाजपा के 10 साल के कार्यों पर सहमति जताते हुए तीसरी बार भी भाजपा को समर्थन देने का आश्वासन दिया।
अपने सम्बोधन के दौरान कल्याण ने कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर के दिखाए रास्ते ओर उनकी बनाये गए गए नियमों पर सिर्फ भाजपा सरकार ने कार्य किया है, जिस तरह आज किसी योजना के लाभ के लिए किसी व्यक्ति को बार बार किसी व्यक्ति विशेष से विनती नही करनी पड़ती सिर्फ आवेदन के लिए अपने कागजात ऑनलाइन कराने पड़ते है ओर उस व्यक्ति को घर बैठे उस योजना का लाभ मिल जाता है इससे शाबित होता है कि भाजपा ने बाबा साहेब के सपने को साकार किया है।
आज गरीब परिवारों के योग्य बच्चों को नौकरियो के लिए भटकना नही पड़ रहा ओर न ही कोई शिफारिश ढूंढ रहे क्योंकि उनकी काबिलियत के आधार पर उनको नौकरी मिल रही है वरना इससे पहले नोकरिया बेचीं जाती थी ओर योग्य बच्चे भटकते रहते थे।उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से घरौंडा क्षेत्र 40 वर्ष पीछे था पिछली किसी भी सरकार ने यहाँ की सुध नही ली लेकिन भाजपा के सत्ता मे आते ही ढूंढ़ ढूंढ कर कार्यों को कराया गया ओर क्षेत्र के लोगो को आज हर सुविधा उपलब्ध कराई है उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा संगठन है जो भाई भतीजावाद की राजनीती नही करता यहाँ एक आम कार्यकर्ता को भी मुख्यमंत्री बनाया जाता है।