Karnal News: विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी

0
179
Karnal News: विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी
Karnal News: विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी
  • ईवीएम व वीवीपैट के दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन संपन्न,
  • अपील – चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं, बिना दबाव व प्रलोभन के करें अपने मताधिकार का प्रयोग

Assembly Elections, करनाल,(आज समाज),प्रवीण वालिया: हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर सामान्य पर्यवेक्षकगण और डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह की अध्यक्षता में लघुसचिवालय के सभागार में मंगलवार को ईवीएम व वीवीपैट के दूसरे चरण की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस मौके पर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और उम्मीदवार व उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व उम्मीदवार रहे मौजूद

इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की कहीं पर भी उल्लंघना नजर आती है तो इसकी सूचना दे सकते हैं। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने का दायित्व हम सबका है। इसमें आप लोग भी सहयोग करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी बूथ पर किसी प्रकार की असुविधा हो तो इसके बारे में अवगत करवा सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के जरिये ईवीएम का दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन किया गया है। अब इस प्रक्रिया के तहत ईवीएम व वीवीपैट को बूथ वाईज अलॉट कर दिया गया है। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अब ईवीएम की कमीशनिंग की जाएगी। इसके उपरांत मॉक पॉल की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। उन्होंने राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों से अपील की कि वे उक्त दोनों प्रक्रिया को अवश्य देखें। अगर कहीं पर कोई संदेह नजर आता है तो इसके बारे में तुरंत संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को सूचित करें। यदि फिर भी कोई समस्या आड़े आती है तो जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

किसी भी प्रकार की गलत अफवाह न फैलाएं

उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर को होने वाले मतदान के दौरान अगर कहीं पर डराने, धमकाने या लालच देने की सूचना मिलती है तो इस बारे भी तुरंत आरओ को सूचित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गलत अफवाह न फैलाएं। प्रशासन जिला में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उम्मीदवार द्वारा चुनाव एजेंट बदला जाता है तो संबंधित आरओ इसकी सूचना तुरंत उपलब्ध करवाई जाए।

उन्होंने बताया कि ईवीएम रेंडमाइजेशन एक अहम प्रक्रिया है जिसके जरिये ईवीएम का रैंडम तरीके से सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवंटन होता है। उन्होंने बताया कि करनाल जिले में पांचों (नीलोखेड़ी, इंद्री, करनाल, असंध व घरौंडा) विधानसभा में 1181 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जिनके लिए 1181 ईवीएम का आवंटन सॉफ्टवेयर रैंडम तरीके से किया गया। इसके अतिरिक्त 20 प्रतिशत ईवीएम तथा 30 प्रतिशत वीवीपैट आरक्षित रखी गई है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है जो राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी की गई।

उन्होंने बताया कि नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 276 ईवीएम का रेंडमाईजेशन किया गया, जिन्हें बूथ वाईज अलॉट किया गया। इनमें 46 ईवीएम रिजर्व हैं। इसी प्रकार इंद्री विधानसभा क्षेत्र के लिए 264 ईवीएम का रेंडमाईजेशन किया गया, जिनमें 44 ईवीएम रिजर्व हैं। उन्होंने बताया कि करनाल विधानसभा क्षेत्र के लिए 280 ईवीएम का रेंडमाईजेशन किया गया, जिनमें 46 रिजर्व, घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के लिए 300 ईवीएम का रेंडमाईजेशन किया गया, इनमें 50 ईवीएम रिजर्व हैं तथा असंध विधानसभा क्षेत्र के लिए 296 ईवीएम का रेंडमाईजेशन किया गया, इनमें 49 ईवीएम रिजर्व हैं। विधानसभा अनुसार रेंडमाईजेशन प्रक्रिया की एक-एक प्रति संबंधित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई गई है।

इस मौके पर ये रहे मौजूद

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका, असंध के आरओ राहुल, करनाल के आरओ अनुभव मेहता, इंद्री के आरओ सुरेंद्र पाल, नीलोखेड़ी के आरओ अशोक कुमार, घरौंडा के आरओ राजेश सोनी, नगराधीश शुभम कुमार, डीआईओ महीपाल सीकरी, चुनाव तहसीलदार जयवीर सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Karnal News : आपरेशन आक्रमण: अलग-अलग अपराधों में संलिप्त 40 आरोपियों को किया गिरफतार

ये भी पढ़ें : Karnal News: क्षुब्ध किसान व पुलिस के जवान भिड़े