नशे के खिलाफ एक्शन प्लान लांच करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना : मनोहर लाल
प्रवीण वालिया, Karnal News: हरियाणा को नशामुक्त करने के लिए रविवार को एक ऐतिहासिक पहल हुई। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने, नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस 26 जून के मौके पर, करनाल की मधुबन पुलिस अकादमी स्थित हर्षवर्धन ऑडोटोरियम में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में नशामुक्त अभियान की कार्य योजना को रोल आउट यानी सार्वजनिक कर एक पुस्तिका का विमोचन किया।
नशे के खिलाफ लड़ाई
इसके साथ ही देश में इस तरह के एक्शन प्लान को लॉंच करने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा अब सरकार, एनजीओ व समाज के सभी लोग मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने सभी विभागों के सहयोग एवं जन भागीदारी के साथ समाज से नशे और नशे के व्यापार को जड़मूल से समाप्त करने तथा एक ठोस और सामुहिक प्रयास को क्रियान्वित करने के लिए एक राज्य कार्य योजना तैयार की है।
युवाओं के स्वास्थ्य वर्धन और उनके पुनर्वास
उन्होंने कहा कि नशे में लिप्त हो रहे युवाओं के स्वास्थ्य वर्धन और उनके पुनर्वास के लिए ब्यूरो की यह पहल अनूठी साबित होगी। इस प्लान में नशे से ग्रस्त व्यक्ति की पहचान करके उसे उचित परामर्श और चिकित्सा देकर उसका पुनर्वास किया जाना शामिल है। उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें रचनात्मक कार्याे विशेषकर खेलों से जोडऩे के लिए प्रदेश में 1100 खेल नर्सरियां बनाई जा रही है, इनसे युवाओं में खेलों का रूझान बढ़ेगा और उनमें खेल भावना का सृजन होगा। खेलों को बढ़ावा देने से हरियाणा देश में खेल हब बनने जा रहा है।
पार्क/व्यामशाला बनाने की योजना
आर्थिक दृष्टि के साथ-साथ हरियाणा खेलों में भी स्वावलंबी बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि गांव-गांव में दो एकड़ में पार्क/व्यामशाला बनाने की योजना है, इनमें 1 हजार कोच व योग शिक्षक भर्ती किये जाएंगे और यह योजना प्रदेश के 6 हजार गांव में लागू करेंगे। खेलों के साथ-साथ शिक्षा पर भी प्रदेश में जोर दिया जा रहा है और युवाओं को पुस्कालय से जुडऩे के लिए प्रेरित किया जाता है।
नोडल धाकड़ कार्यक्रम की शुरूआत
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए उक्त एक्शन प्लान के तहत स्कूल, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में धाकड़ कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। धाकड़ का अर्थ उन्होंने हिम्मत वाला व्यक्ति बताया। धाकड़ कार्यक्रम पर उन्होंने बताया कि क्लास के पांच बच्चों का एक गु्रप बनाया जाएगा, जो सुस्त, एकाकी रहने वाले व चोरी छिपे नशा करने वाले बच्चे की पहचान करेंगे और उसकी सूचना क्लास टीचर यानी सीनियर धाकड़ को देंगे। सीनियर धाकड़ सूचना प्राप्त करने के बाद संबंधित प्रिंसिपल/हैड मास्टर को रिपोर्ट करेंगे जो नोडल धाकड़ कहलायेगा।
कैमिस्टों की टीम एक्शन प्लान के तहत काम करेगी
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन और सुपरविजन के लिए राज्य, जिला, उपमंडल, कलस्टर और गांव/वार्ड स्तर पर मिशन टीमें, नशे से ग्रस्त व्यक्ति की काउंसिलिंग, उपचार व पुनर्वास के लिए काम करेंगी। गांव स्तर पर 6538 टीमें, वार्ड मिशन की 1710 टीमें, 532 कलस्टर टीम, 72 सब डिविजन टीमें, 22 जिले स्तर की टीमें और 25 हजार कैमिस्टों की टीम एक्शन प्लान के तहत काम करेगी।
नशे के खिलाफ गीत का प्रसारण
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ऑडोटोरियम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वयं नशा ना करने और दूसरों को भी नशे से दूर रहने की प्रेरणा देने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा रिमोट का बटन दबाने के बाद हांसी निवासी गायक सुभाष फौजी द्वारा रचित नशे के खिलाफ गीत का प्रसारण हुआ। स्रार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने वर्चुअल प्लेट फार्म से सम्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि नशे के विरूद्ध लड़ाई केवल एक विशेष दिन मनाने तक ही सीमित नहीं होगी बल्कि हर रोज नशे पर प्रहार करना होगा।
नशा मुक्त सेंटर व नशे के खिलाफ जन आंदोलन
कार्य योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभाग, समाज के सभी अंग मिलकर नशे के खिलाफ जन आंदोलन चलाएंगे। जो नशे से ग्रस्त है, उसे ठीक करेंगे। इसके लिए नशा मुक्त सेंटर चलाने के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम भी किये जाएंगे। कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का संदेश भी प्रसारित किया गया। इसमें राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा तेजी से विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, लेकिन युवा नशे से भी जुड़ रहे है। उसे रोककर उनके उज्जवल भविष्य के लिए काम करना है।
प्लान में करीब 18 विभाग जुड़े
इसके लिए एक्शन प्लान एक मिशन के तौर पर साबित होगा। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। एक्शन प्लान की स्टेट मिशन टीम के अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस अवसर पर कहा कि प्लान से स्वास्थ्य, मेडिकल शिक्षा, गृह, आबकारी एवं कराधान तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता जैसे करीब 18 विभाग जुड़े है। प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए प्लान अपना काम करेगा, लेकिन उसके लिए नशेड़ी व्यक्ति के परिवार को भी नशा छुड़वाने के लिए अपना दायित्व पूरा करना होगा। उन्होंने बताया कि प्लान में प्रयास और साथी नाम से दो एप विकसित की गई है, जो प्रतिबंधित दवाईयों पर अंकुश लगाने का काम करेगी तथा ट्रेनिंग का विषय भी जोड़ा गया है।
एक चुनौती के रूप में काम
नशामुक्त केंद्रों के साथ-साथ एनजीओ का भी विशेष रोल रहेगा, एनजीओ को भी साथ जोड़ेंगे। प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए एक चुनौती के रूप में काम करेंगे। पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल ने हरियाणा पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के एक सर्वे के अनुसार देश के 272 जिले और हरियाणा के 10 जिले नशे से प्रभावित बताए गए है, जिसमें करनाल भी शामिल है। इसे रोकने के लिए सभी को मिलजुलकर एक प्लेटफार्म पर आने की आवश्यकता है।
हरियाणा राज्य इस प्रयास से प्रदेश नशा मुक्त हो पाएगा
उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि ब्यूरो के इस प्रयास से प्रदेश नशा मुक्त हो पाएगा। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के अध्यक्ष एवं एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने बोलते हुए कहा कि कोई भी बुराई एनफोर्समेंट से खत्म नहीं होती। इसलिए ब्यूरो के एक्शन प्लान में नशे से ग्रस्त व्यक्ति के पुनर्वास पर ज्यादा फोक्स किया गया है। इसके लिए गांव, कलस्टर, उपमंडल व जिला स्तर पर गठित समितियां काम करेगी। उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सीएमओ व डीएसडब्ल्यूओ मोनिटरिंग का काम करेंंगे। इनके उपर स्टेट लेवल की कमेटी है, उसकी मोनिटरिंग के लिए मुख्य सचिव है। सबसे ज्यादा ध्यान युवाओं पर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में मौजूद थे
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। जाने माने शास्त्रीय गायक स्व.पंडित जसराज की सुपुत्री दुर्गा जसराज का वीडियो संदेश भी कार्यक्रम में प्रसारित किया गया। जिसमें उन्होंने नशे के खिलाफ स्टेट एक्शन प्लान की सराहना की और आह्वान किया कि सभी एकजुट होकर नशे के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल करेंगे। कार्यक्रम में करनाल के सांसद संजय भाटिया, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, नशा मुक्त अभियान के जिला नोडल अधिकारी व असंध के एसडीएम मनदीप कुमार तथा सदस्य सचिव सत्यवान ढिलोड भी मौजूद थे।