अवैध पिस्तौल व एक मोटरसाइकिल सहित आरोपी काबू 

0
283
Accused Arrested with Illegal Pistol
Accused Arrested with Illegal Pistol
प्रवीण वालिया, Karnal News:           
जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में 29 जून को शाम के समय एएसआई देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम अपराध रोकथाम हेतु घीड गांव के पास मौजूद थे।

नाकाबंदी करके आरोपी को काबू 

उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई एक नौजवान लडका बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर शेरगढ़ टापू पुलिस नाका की तरफ से आ रहा है जो गांव ब्याना की तरफ जाएगा। जिसके पास अवैध हथियार है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा नाकाबंदी करके आरोपी को काबू किया गया।

आरोपी के कब्जे से बरामद

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वसीम अकरम पुत्र मोहम्मद अली जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बतलाया। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल .315 बोर बरामद हुई व आरोपी की मोटरसाइकिल को भी कब्जा पुलिस में लिया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना कुंजपुरा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ

मामले की आगामी तफ्तीश मुख्य सिपाही नरेन्द्र कुमार डिटेक्टिव स्टाफ करनाल को सौंपी गई। आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अवैध हथियार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से खरीदकर लाया था। आरोपी 29 जून को थाना कुंजपुरा के एरिया में ट्रांसफार्मर की रैकी करने आया था ताकि किसी रात मौका लगने पर ट्रांसफार्मर चोरी किया जा सके।

ट्रांसफार्मर चोरी के मामलों में रिमाण्ड पर लिया जाएगा

आरोपी को आज पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व ट्रांसफार्मर चोरी के मामलों में भी संलिप्तता का पता लगाकर ट्रांसफार्मर चोरी के मामलों में रिमाण्ड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जाएगी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.