जिला पुलिस करनाल की पुलिस टीमों ने जिला करनाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों के एरिया से अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
मंगलपुर चौक बाईपास से किया था गिरफ्तार
पहले मामले में 18 जुलाई 2022 को एएसआई प्रवीण कुमार एंटी कैटल थेफ्ट की अध्यक्षता में टीम की ओर से आरोपी साहिल को अवैध हथियार रखने की विश्वसनीय सूचना पर टी प्वाइंट मंगलपुर चौक बाईपास करनाल से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 32/33 में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी की ओर से उपरोक्त हथियार को उत्तर प्रदेश के गंगोह में लगने वाले एक मेले में से शौकिया तौर पर एक व्यक्ति से 3500 में खरीदने बारे खुलासा किया गया।
देसी शराब के साथ गिरफ्तार
दूसरे मामले में एसआई जयपाल सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम की ओर से आरोपी अरविंद को अवैध हथियार रखने की सूचना पर रक्वा गांव हथलाना नजदीक ठेका शराब देसी व अंग्रेजी के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल 32 बोर बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उपरोक्त हथियार को अपने गांव के ही एक जानकार व्यक्ति से खरीदने बारे खुलासा किया गया।
कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार
तीसरे मामले में एसआई सुखविंदर सिंह थाना निगदू की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी राजकुमार पुत्र रामचंद्र थाना निगदू जिला करनाल को अपने कब्जे में अवैध कारतूस रखने की सूचना पर अनाज मंडी गेट निगदू से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से छह कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना निगदू में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कूड़ा बीनने का काम करता है कूड़ा बीनने के दौरान उसे यह छह रौंद मिले थे।
एक देसी कट्टा 315 बोर बरामद
वहीं एक अन्य मामले में एएसआई राजकुमार थाना घरौंडा की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी जावेद पुत्र अमीर हसन जिला करनाल को अवैध हथियार रखने की विश्वसनीय सूचना पर टी पॉइंट गांव बहलोलपुर चौक से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना घरौंडा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि उसने उपरोक्त हथियार को उत्तर प्रदेश सीमा से उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति से अपने गांव में चलने वाली एक रंजिश के कारण अपनी सुरक्षा हेतु खरीदा था। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।