Jewellery Theft Incident, (आज समाज),करनाल, प्रवीण वालिया : थाना सदर करनाल में दिनांक 09.07.2024 को गांव नरूखेड़ी के एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि गांव नरूखेड़ी में ही उसकी सुनार की दूकान है जो बिति रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा दूकान का शटर तोड़कर आभूषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसपर थाना सदर करनाल में मुकदमा नंबर 570 दिनांक 09.07.2024 धारा 305, 331.4 भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ कर अन्य आभूषण भी बरामद किए जाएगें
यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले की जांच कर जल्द से जल्द आरोपी की गिरफतारी की जिम्मेवारी एंटी बर्गलरी स्टाफ के इन्चार्ज स.उप निरीक्षक प्रदीप कुमार को सौंपी, जिन्होंने स.उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक टीम का गठनकर मामले की जांच शुरू की।
दौराने जांच मामले में साक्ष्य एकत्रित कर दिनांक 23.09.2024 को अनुसंधान अधिकारी द्वारा आरोपी देवदास उर्फ सोहना उर्फ मीड्डा पुत्र धर्मबीर उर्फ काला वासी गांव नरूखेड़ी को ब्रहमानंद चौंक, करनाल से गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए व दिनांक 24.09.2024 को आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर 02 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया और दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ कर अन्य आभूषण बरामद किए जाएगें।
ये भी पढ़ें : Karnal News : दो दिन में चार तस्करों को गिरफतार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे
ये भी पढ़ें : Karnal News: विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी