मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
2 Accused Arrested for Stealing Motorcycles
आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा चार मोटरसाईकिल की बरामद
प्रवीण वालिया, Karnal News:
जिला पुलिस करनाल के एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश की अध्यक्षता में टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा चार मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
आरोपी को गिरफ्तार किया
टीम द्वारा 11 अगस्त 2022 को आरोपी संदीप पुत्र राजकुमार थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को विश्वसनीय सूचना पर चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित नेवल नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। वंही टीम द्वारा दूसरे आरोपी कमलजीत पुत्र पालाराम वासी गांव पिंगली जिला करनाल को सेक्टर-16 के एरिया से चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से बरामद
पूछताछ में आरोपी संदीप द्वारा शहर व रामनगर करनाल के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की एक-एक वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से दूसरी मोटरसाइकिल बरामद की गई और दूसरे आरोपी ने थाना शहर व थाना सिविल लाईन के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की एक-एक वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जिस पर आरोपी के कब्जे से भी दूसरी मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम
इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल चार मोटरसाइकिल बरामद की गई। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी हैं। आरोपी नशा पूर्ति व कमाने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी कमलजीत चोरी की वारदातों को अंजाम देने का आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी करीब 15 मामले मोटरसाइकिल चोरी व अन्य प्रकार की चोरी करने के दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी कई बार जेल में सजा काट चुका है और आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था।
वारदातों को अंजाम देकर मौका से फरार
आरोपी ज्यादातर बिना पार्किंग के खडी मोटरसाईकिल को निशान बनाते हैं। आरोपी मोटरसाइकिलों में पुरानी चाबी या डुप्लीकेट चाबी लगाकर लॉक खोलकर या फिर लॉक खुली मोटरसाइकिलों का प्लग निकालकर उन्हें डायरेक्ट करके मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देकर मौका से फरार हो जाता था। करनाल पुलिस की आमजन से अपील है कि अपने वाहन को बिना पार्किंग के, एंकात जगह या भीडभाड वाली जगह पर अपनी बिना देखरेख के कंही भी खडा ना करें। हमेशा किसी अधिकृत पार्किंग में ही अपना वाहन खडा करें। अपनी दो पहिया वाहन की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए अपने वाहन में व्हील लॉक भी अवश्य लगवाकर रखें।