टैम्पू चालके साथ मारपीट करके छीनाझपटी करने व जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

0
387
Accused Arrested for Snatching after Beating
Accused Arrested for Snatching after Beating
प्रवीण वालिया, Karnal News:              
जिला पुलिस करनाल की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा टैम्पू चालक के साथ मारपीट करके छीनाझपटी करने व जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता रणजोर सिंह पुत्र नरसी राम वासी जिला करनाल ने थाना असंध में एक शिकायत दी।

टैम्पू चालक को चलने के लिए कहा

जिसमें उसने बताया कि वह करनाल में तीन पहिया टैम्पू चलाने का काम करता है। 12.06.2022 को रात के समय करीब 9.30 बजे वह व उसका एक साथी कर्मबीर पुत्र रामभज वासी गांव कतलेहडी जिला करनाल अपने गांव जा रहे थे। जब वह करनाल से अपने घर जा रहे तो करनाल बस अड्डे पास उन्हे दो लडके मिले। जिन्होने टैम्पू चालक को असंध चलने के लिए कहा और उनकी 600 रूपए में बात हो गई थी।

मारपीट करके छीनाझपटी करने, मारने की धमकी दी

जब वह दोनों लडको को लेकर गांव जयसिंहपुरा के पास पंहुचे तो उन लडको ने डेरा फुल्ला सिंह की तरफ जाने वाले लोकल रास्ते पर टैम्पू लेकर चलने का कहा। जब वह उस रास्ते पर एक सुनसान जगह पर पंहुचे तो दोनों लडको ने उनके साथ गाली गलौंच व मारपीट शुरू कर दी थी। जिसके बाद दोनों अज्ञात लडके टैम्पू चालक व उसके साथी से उनके दो मोबाइल फोन व 1500 रूपए की नगदी छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए मौका से फरार हो गए। इस संबंध में शिकायतकर्ता उपरोक्त के ब्यान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना असंध में धारा 379बी व 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक ऋषिपाल के नेतृत्व में कार्यरत स्पेशल यूनिट असंध की टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश एएसआई कुलदीप सिंह स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी श्याम पुत्र शगुन व  सावन पुत्र सत्यवान, जिला करनाल को फफडाना शुगर मील चौंक नजदीक नर्दक नहर पुलिया से विश्वसनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से बरामद 

पूछताछ में आरोपियों द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी सावन के खिलाफ पहले भी तीन मामले लडाई झगडे के दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से छीने गए दो मोबाइल फोन व नगदी को बरामद किया गया है। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन