दूसरे व्यक्ति की बीमा पॉलिसी के लाखों रुपए हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
343
Accused Arrested for Grabbing Insurance Policy Money
Accused Arrested for Grabbing Insurance Policy Money
प्रवीण वालिया, Karnal News:
जिला पुलिस करनाल के थाना सेक्टर 32/33 के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी सेक्टर 6 की टीम द्वारा एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसने किसी दूसरे व्यक्ति की बीमा पॉलिसी के लाखों रुपए हड़पकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था।

चेक पंजीकृत पते पर भेजा

इस वारदात के संबंध में दिसंबर 2021 में पुलिस चौकी सेक्टर 6 में एक शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें जगमोहन मल्होत्रा एरिया मैनेजर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन सेक्टर 13 करनाल ने बताया कि एक व्यक्ति जगजीत सिंह वासी भादस कपूरथला पंजाब ने वर्ष 2013 में आईसीआईसीआई से एक बीमा पॉलिसी कराई थी। जो कि यह बीमा पॉलिसी वर्ष 2018 तक पूरी हो गई थी। जिसके बाद नियमों के अनुसार कंपनी द्वारा जगजीत सिंह उपरोक्त को 695318 रुपये की राशि देनी थी। वर्ष 2018 में कंपनी द्वारा यह राशि जगजीत सिंह को एक चेक द्वारा पंजीकृत डाक के माध्यम से जगजीत सिंह के पंजीकृत पते पर भेजे थी।

चेक जगजीत सिंह के पास नहीं पहुंचा

लेकिन यह चेक जगजीत सिंह उपरोक्त के पास नहीं पहुंचा था। जिसके कंपनी द्वारा आंतरिक जांच की गई तो पाया कि उक्त राशि का यह चेक दूसरे जगजीत सिंह वासी  जिला करनाल के खाते में जमा हुआ था। जिसके बाद कंपनी द्वारा विकास नगर के जगजीत सिंह से संपर्क किया गया तो जगजीत सिंह ने उक्त राशि देने से मना कर दिया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी से किसी दूसरे का चेक अपने खाते में डलवा कर रुपए निकलवाने के अपराध में थाना सेक्टर 32/33 में धारा 406, 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

आरोपी को किया गिरफ्तार

दौराने तफ्तीश मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 6 इंचार्ज एएसआई बलराज सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा 16 अगस्त 2022 को आरोपी जगजीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह, करनाल हाल राजीव पुरम करनाल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि उक्त राशि का चेक उसको एक व्यक्ति नगेंद्र वासी शक्तिपुरम करनाल ने कुछ रुपयों का लालच देकर अपने खाते में जमा करने के लिए दिया था।

आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया 

आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि फरार आरोपी नगेंद्र ने उसको केवल पच्चीस हजार रुपये दिए थे और बाकी रुपयों को वह खुद निकलवा कर ले गया था। जिसके बाद आरोपी जगजीत सिंह के कब्जे से चार हजार रुपये की राशि बरामद की गई है। आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार आरोपी ने नगेन्द्र की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा व मामले का खुलासा किया जाएगा।