- सेंट्रल बैंक आँफ इके खाताधारकों के खातों की लिमिट का दुरुपयोग करने का मामला
- आरोपी की ओर से अपनी एक सहकर्मी के साथ मिलकर बैंक के साथ 2 करोड 35 लाख रूपए की धोखाधडी की
प्रवीण वालिया, Karnal News:
थाना सेक्टर-32/33 के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी सेक्टर-6 की टीम की ओर से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सेक्टर-7 में बतौर शाखा प्रबंधक रहते बैंक की एक महिला सहायक प्रबंधक के साथ मिलकर खाताधारकों के खातों की लिमिट बढ़ाकर बैंक से दो करोड़ से अधिक की ठगी की।
खातों पर लोन कराकर दिया वारदात को अंजाम
इस संबंध में शिकायतकर्ता दीपक यादव वर्तमान शाखा मैनेजर, सेंट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, सेक्टर-7 करनाल की ओर से 22 अप्रैल 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक शिकायत दी गई। उसने बताया कि वर्ष 2019 से वर्ष 2022 अप्रैल तक तत्कालीन शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार पुत्र रतनलाल वासी टयौंठा थाना पंूडरी कैथल, सहायक शाखा प्रबंधक वैशाली चौहान दिल्ली और अन्य आरोपियों ने मिलीभगत कर बैंक के खाताधारकों के खातों की लिमिट का दुरुपयोग करके व लिमिट बढाकर उन खातों पर लोन पास करके करोड़ों रुपये की धोखाधडी को अंजाम दिया था और रुपये निकाले थे।
पूंडरी में उसके घर से किया गिरफ्तार
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई बलराज इंचार्ज पुलिस चौकी सेक्टर-6 को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश 16 जून को टीम के सहयोग से आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र रतनलाल वासी टयौंठा थाना पुण्डरी जिला कैथल को आरोपी के घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने तत्कालीन सहायक बैंक प्रबंधक वैशाली चौहान के साथ मिलकर उपरोक्त वारदातों को अंजाम दिया था।
आरोपी ने बताया कि उसने इन वारदातों को माह जुलाई 2021 से माह अप्रैल 2022 के दौरान अंजाम दिया था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी शेयर मार्किट में पैसा इन्वेट करने का आदी है और आरोपी प्राय शेयर मार्किट में पैसे लगाता था। आरोपी को आज पेश अदालत करके पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल