करनाल: करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के गांव शामगढ़ के पास संतुलन बिगड़ने से एक सड़क हादसा हो गया । जिसमें ट्रक फ्लाई ओवर से नीचे आ गिरा। हादसे में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए। क्लीनर की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना से ट्रक नीचे गिरने से सर्विस रोड जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से केंटर को रास्ते से हटवाया और रास्ता बहाल किया। गनीमत यह रही कि सर्विस रोड पर कोई व्यक्ति या वाहन नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के लोगों के द्वारा दोनों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल में भेजा गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है और फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
पुलिस कर्मचारी जगपाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव शामगढ़ के पास फ्लाईओवर से ट्रक नीचे गिरा गया है । जिसमें ड्राइवर व क्लीनर घायल हुए है। दोनों को अस्पताल में भेज दिया है। चालक को नींद आ गई थी और उसकी वजह से हादसा हुआ। हादसे में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। और घायलों का इलाज करवाया जा रहा है।
केंटर चालक को नींद की आई झपकी,हुआ हादसा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक केंटर दिल्ली से कालेआम की तरफ जा रहा था। केंटर बिहार निवासी गोपाल चला रहा था और क्लीनर पवन कुमार उसके साथ बैठा था, पवन भी बिहार का ही रहने वाला है। करनाल फ्लाईओवर पर पहुंचा तो केंटर चालक को अचानक नींद का झटका आया और चालक ने केंटर से अपना संतुलन खो दिया और केंटर ग्रिल ताेड़ते हुए सर्विस रोड पर आकर गिरा। केंटर चालक व क्लीनर घायल हो गए। हादसा हाेता देख आसपास के लाेग मौके पर एकत्रित हो गए और दोनाें को केंटर से बाहर निकाला। सूचना के बाद पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।