इस्माईलाबाद से आप चेयरपर्सन निशा गर्ग ने ली शपथ

0
362
AAP Chairperson Nisha Garg Took Oath from Ismailabad
AAP Chairperson Nisha Garg Took Oath from Ismailabad
इशिका ठाकुर, Karnal News:
  • इस्माइलाबाद में अपने काम से पूरे हरियाणा में अपनी पहचान बनाएगी आम आदमी पार्टी : अनुराग ढांडा
  • भ्रष्टाचार मुक्त निकाय की बनाएंगे पहचान : चित्रा सरवारा
  • संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ के साथ वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

निशा कानो गर्ग ने शपथ ली 

आम आदमी पार्टी की चेयरपर्सन निशा कानो गर्ग ने मंगलवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली और पदभार ग्रहण किया। बीडीओ कार्यालय में एसडीएम और शुगर मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने उन्हें शपथ दिलवाई।

काम करने का मॉडल प्रस्तुत करेंगे

AAP Chairperson Nisha Garg Took Oath from Ismailabad
AAP Chairperson Nisha Garg Took Oath from Ismailabad

उन्होंने सुबह 10:30 बजे शपथ दिलवाई। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, नॉर्थ जोन संयोजक चित्रा सरवारा और प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ ने उन्हें बधाई दी। अनुराग ढांडा ने कहा कि यहां से काम की शुरुआत करके पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी का काम करने का मॉडल प्रस्तुत करेंगे।

जनता को साथ लेकर चलेंगी

इससे प्रदेश की जनता को आम आदमी पार्टी के काम करने के तरीकों की भी समझ हो जायेगी। वहीं नॉर्थ जोन संयोजक चित्रा सरवारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की चेयरपर्सन निशा कानो जनता को साथ लेकर चलेंगी और जनहित के मुद्दों को लेकर जनता से राय लेकर कार्य करने का काम करेंगी। इसके साथ भ्रष्टाचार मुक्त निकाय के रूप में पहचान बनायेंगे।

रुझान देखते हुए पार्टी को मजबूती मिलेगी

AAP Chairperson Nisha Garg Took Oath from Ismailabad
AAP Chairperson Nisha Garg Took Oath from Ismailabad

वहीं संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि इससे पूरे प्रदेश के संगठन में उत्साह का संचार होगा और प्रदेश के लोगों का रुझान देखते हुए पार्टी को मजबूती मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों और 2024 के विधानसभा, लोकसभा चुनावों को लेकर पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। अगली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.