Karnal News मेरिट के आधार पर टिकट देगी आम आदमी पार्टी:  डॉ संदीप पाठक 

0
88
Aam Aadmi Party will give tickets on the basis of merit
करनाल: करनाल में आम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार को करनाल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दो लोकसभा क्षेत्र सोनीपत और करनाल के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। वही इस मीटिंग के बाद देर शाम कुरुक्षेत्र में भी एक मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है जहां पर कुरुक्षेत्र और अंबाला विधानसभा के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मीटिंग करके आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के द्वारा पूरे हरियाणा में सभी लोकसभा में  इस प्रकार की मीटिंग की जाएगी, इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यह भी माना जा रहा है कि इस मीटिंग के जरिए वह विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के ऊपर चर्चा कर रहे है। वही
 सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र दिया।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम लोग हरियाणा के घर-घर में जाएंगे और केजरीवाल की पांच गारंटीयों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। इन गारंटियों में महिला सम्मान, शिक्षा, रोजगार , बिजली और स्वास्थ्य की गारंटी के साथ उन्हें जागरूक कर इस बार हरियाणा में बदलाव के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि हम हर लोकसभा क्षेत्र में रैलियां करेंगे और घर-घर तक केजरीवाल का संदेश पहुंचाएंगे। डॉ संदीप पाठक ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को घोषणा मंत्री बताते हुए कहा कि इन्होंने इतने दिनों में सिवाय घोषणा के और किया क्या है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि केजरीवाल को इन्होंने षडयंत्र पूर्वक जेल में रखा हुआ है ताकि वह बाहर जाकर प्रचार ना कर सके लेकिन एक दिन वह बाहर जरूर आएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार तोड़फोड़ में विश्वास रखती है, इसके नेता कहते हैं कि अगर प्रदेश में कोई दूसरी सरकार बनी तो उसे हम तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि उनके दो ही तरीके हैं कि या तो साम दाम दंड भेद से चुनाव जीतो या चुनाव को खरीद लो। इसीलिए इनको भगाना जरूरी है। एक सवाल के जवाब में डॉ संदीप पाठक ने कहा कि हमारे यहां मेरिट पर टिकटें बंटती हैं और जो योग्य उम्मीदवार होगा उसे ही पार्टी अपना टिकट देगी।
पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष रजनीश जैन ने कहा कि भाजपा राज में महंगाई, बेरोजगारी और अपराध का बोलबाला है। हमारी पार्टी पांच गारंटियां देने जा रही है जिसमें महिलाओं , युवाओं, शिक्षा और रोजगार का पूरा ध्यान रखा गया है।