Karnal News : भर्ती रोको गैंग के खिलाफ हरियाणा में निकलेगी शवयात्रा

0
129
Karnal News : भर्ती रोको गैंग के खिलाफ हरियाणा में निकलेगी शवयात्रा
Karnal News : भर्ती रोको गैंग के खिलाफ हरियाणा में निकलेगी शवयात्रा

Karnal News : इशिका ठाकुर। करनाल। हरियाणा (Haryana) में सरकारी नौकरियों (Government Jobs) में जिस भी नौकरी का रिजल्ट आता है, वह कोर्ट में विचार अधीन होता है। हरियाणा में भर्ती मे कोई न कोई कोर्ट केस कर देता है जिसके चलते भर्ती बीच में ही अटक जाती है, वहीं कुछ लोग सरकार पर कटाक्ष भी करते हैं कि सरकार में भर्ती पूरी नहीं हो रही उसकी कई वजह होती है।

ज्यादातर सरकारी नौकरियों में कोर्ट केस के माध्यम से अड़चन लगाने का मामला दिनोंदिन तूल पकड़ रहा है। गरीब बच्चों के रोजगार के लिए दशकों से आवाज उठा रहे प्रदेश अध्यक्ष (State President) अखिल भारतीय ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति (All India Brahmin Reservation Struggle Committee) (Akhil Bhartiya Brahmin Arakshan Sangharsh Samiti) हरियाणा एवं करनाल ब्राह्मण सभा (Haryana and Karnal Brahmin Sabha) के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता (Surendra Sharma Barota) ने कांग्रेस नेता (Congress leader) भूपेंद्र हुड्डा (bhupendra hooda) व रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) के समर्थकों द्वारा सरकारी भर्तियों के खिलाफ कोर्ट केस (Court Case) दायर करने पर उनकी शव यात्रा (funeral procession) निकाल बेनकाब करने का प्रण लिया है।

भर्ती रोको गैंग (Recruitment Stop Gang) के खिलाफ निकली शव यात्रा प्रदेश के हर जिले में जाएगी जिसकी शुरूआत मंगलवार को करनाल से की जाएगी। यात्रा का मकसद गरीब बेरोजगार युवाओं के हितों की रक्षा करना बताया जा रहा है। सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने बताया कि वे दशकों से बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाते रहे हैं।

ब्राह्मण, बनिया, राजपूत और पंजाबी समुदाय के गरीब बच्चों को आरक्षण (EPBG) के लिए वे आज भी संघर्षरत हैं। हाल ही में इसके तहत सैकड़ों बच्चों की ज्वाइनिंग कराई है व चुनिंदा वंचितों की ज्वाइनिंग भी कराकर ही दम लेंगे।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं की नौकरी में सबसे बड़ी बाधा भर्ती रोको गैंग है। जब भी किसी युवा को नौकरी देने की बात आती है या सरकार रिजल्ट घोषित करती है तो भर्ती रोको गैंग के पेट में मरोड़े लगने शुरू हो जाते हैं। वे सालों से कोर्ट आदि को हथियार बनाकर उनकी नौकरी छीनने की असफल कोशिश कर रहे हैं।

Karnal News : भर्ती रोको गैंग के खिलाफ हरियाणा में निकलेगी शवयात्रा
Karnal News : भर्ती रोको गैंग के खिलाफ हरियाणा में निकलेगी शवयात्रा

अब तक भर्ती रोको गैंग से उनकी कानूनी लड़ाई थी लेकिन अब उन्होंने सामाजिक लड़ाई से उन्हें प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब करने का बीड़ा उठाया है। प्रदेश के कोने कोने में जाकर बताया जाएगा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाल अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से कोर्ट में केस डलवाकर सरकारी नौकरियों को सिरे नहीं चढ़ने देना चाहते।

सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि राजनीतिक लड़ाई में बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड किया जा रहा है। भर्ती रोको गैंग के सदस्यों और सरगनाओं से कई बार अपील की गई कि वे प्रदेश को बेरोजगारी के दलदल में न धकेलें लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।

हाल ही में इनकी कारगुजारियों के कारण हजारों गरीब युवाओं के भविष्य पर बेरोजगारी का संकट मंडराने लगा है। उनकी नौकरी जाने के आदेश जारी होने पर कांग्रेस नेता अखबारों में बयान देकर जश्न मना रहे हैं, जबकि गरीब बेरोजगारों के परिवार आशू बहा रहे हैं। भर्ती रोको गैंग का डटकर मुकाबला करते आए हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।

करनाल से शुरूआत, कुरुक्षेत्र में समापन Karnal News

भर्ती रोको गैंग के खिलाफ निकाली जा रही शव यात्रा की शुरूआत करनाल से हुई। यात्रा रोजाना एक जिले में घूमेगी और बेरोजगारों से जनसमर्थन मांगेगी। नौकरी में किस किस तरीके से अड़चनें डलवाई जा रही हैं। उनसे लोगों को अवगत कराया जाएगा। यात्रा का समापन कुरुक्षेत्र में होगा।

Karnal News : भर्ती रोको गैंग के खिलाफ हरियाणा में निकलेगी शवयात्रा
Karnal News : भर्ती रोको गैंग के खिलाफ हरियाणा में निकलेगी शवयात्रा

नौकरी बेचना चाहते हैं काग्रेसी Karnal News

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राज में नौकरियों की खुली बोली लगती थी। दलाल गली गली घूमते थे। गरीब परिवार के लिए सरकारी नौकरी सपना थी, लेकिन अब गरीबी को भी बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी मिलने लगी है तो कांग्रेस नेताओं को दर्द होता है। इनका हक हड़पने के लिए दोनों नेताओं के गुर्गे तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

संगठित होने की अपील Karnal News

दावा है कि इस यात्रा के माध्यम से गरीब युवाओं से भर्ती रोको गैंग के खिलाफ संगठित होने की अपील की जाएगी। जो भी सरकार युवाओं को बिना भेदभाव के रोजगार देगी आगामी विधानसभा चुनाव में उसका साथ देने और भर्ती रोको गैंग पार्टी का बहिष्कार करने की पुरजोर कोशिश करेंगे।

शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि रोजगार की दुश्मन इस गैंग ने भविष्य में नौकरी रोकने की दिशा में कोई भी कार्रवाई की तो उन्हें युवा गांव में नहीं घुसने देंगे।

Karnal News : भर्ती रोको गैंग के खिलाफ हरियाणा में निकलेगी शवयात्रा
Karnal News : भर्ती रोको गैंग के खिलाफ हरियाणा में निकलेगी शवयात्रा

रोजगार की दुश्मन न बने कांग्रेस Karnal News

पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस रोजगार की दुश्मन न बने बल्कि रोजगार से जुड़े मामलों में सहयोगी बने। कोर्ट केस कराकर भर्तियों में रोड़ा न अटकाए।

कांग्रेस के लोग यदि ऐसे ही रोजगार में रुकावट पैदा करते रहेंगे तो वे जल्द ही कांग्रेस नेताओं के घरों व कार्यालयों का घेराव भी करेंगे। Karnal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : बैठकों को गंभीरता से लें अधिकारी: धर्माणी