इशिका ठाकुर, Karnal News: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में हत्या के मामले में एक युवक का पोस्टमार्टम हुआ। बच्ची को दवा दिलवाने के नाम पर दो भाइयों में झगड़े में एक ने दूसरे भाई को चाकू से गोदकर मार डाला। मामला यमुनानगर के पीपली माजरा गांव का है। इस मामले की 3 दिन बाद पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कब्रिस्तान से शव को निकालकर पोस्टमार्टम करवाया।

कब्रिस्तान से शव निकालकर कराया पोस्टमार्टम

Karnal News A Brother Killed a Knife in the Name of Getting Medicine

यमुनानगर पुलिस के एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि 15 मई की रात को यमुनानगर के पीपली माजरा गांव में दो भाइयों के बीच आपस में झगड़ा हो गया। बताया गया कि बीमार बच्ची को दवा दिलवाने के कारण से झगड़ा हुआ। इस झगड़े में एक भाई मोहम्मद सुफियान ने दूसरे भाई मोहम्मद नईम को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

Karnal News A Brother Killed a Knife in the Name of Getting Medicine

इसके बाद परिजनों ने सुबह मृतक नईम के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। 17 मई को पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की और कब्रिस्तान से मृतक नईम का शव निकालकर जगाधरी पोस्टमार्टम के लिए ले गए।

शव पुराना था इसलिए केस रेफर

Karnal News A Brother Killed a Knife in the Name of Getting Medicine

शव 2 दिन पुराना होने के कारण जगाधरी अस्पताल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। जिसके लिए आज गुरुवार को करनाल पहुंच कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों ने बताया कि सुफियान ड्राइवरी करता है।

जब घर पर आया तो उसकी बच्ची रो रही थी। उसकी पत्नी ने बताया बच्चे को पेट में दर्द है। सुफियान ने नईम को दवाई ना दिलवाने का कारण पूछते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुफियान ने नईम को चाकू घोंप दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हमने नहीं को कब्रिस्तान में भी दफना दिया था। अब पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई है।