Karnal News : भ्रष्टाचार में लिप्त तीन फरार पुलिस कर्मचारियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने किया इनाम घोषित

0
264
भ्रष्टाचार में लिप्त तीन फरार पुलिस कर्मचारियों की गिरफ्तारी
भ्रष्टाचार में लिप्त तीन फरार पुलिस कर्मचारियों की गिरफ्तारी

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal News, करनाल, 15जून, इशिका ठाकुर

नारकोटिक्स कंट्रौल ब्यूरो पुलिस लाईन युनिट की टीम द्वारा 8 मई को एक आरोपी सुलतान वासी जिला कैथल को थाना निगदू के क्षेत्र से 995 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया गया था। टीम में शामिल एसआई चन्देश्वर, एसआई बलवान सिंह, एएसआई कृष्ण कुमार व सिपाही अजय कुमार ने आरोपी को फायदा पंहुचाने के लिए आरोपी के साथ मिलीभगत करके व उसके द्वारा एक लाख बीस हजार रूप्ये देने पर कुल 25 ग्राम दिखाई जाने का सौदा तय हुआ।

लेकिन टीम के पुलिस कर्मचारियों ने आरोपी के भाई से पचास हजार रूप्ये लेकर आरोपी से 447 ग्राम अफीम बरामद दिखा दी। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ और आरोपी के भाई नफे सिंह के ब्यान पर उपरोक्त चारों पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ थाना रामनगर में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था।

भ्रष्टाचार में लिप्त फरार पुलिस कर्मचारियों पर पांच-पांच हजार रूपए का इनाम घोषित

इस मामले के एक आरोपी एसआई चन्देश्वर पुत्र उदगार राय वासी कमरोल (चंदौली) जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया जाकर जेल भेज दिया गया था। इस मामले में आरोपी अभी तक फरार हैं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक मण्डल करनाल सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने फरार तीन आरोपियों सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह पुत्र तेजाराम वासी रूआ थाना पिहोवा, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार पुत्र राम स्वरूप वासी मकान नम्बर 1879 वार्ड, शिव कालोनी व कांस्टेबल अजय कुमार पुत्र प्रताप सिंह वासी बडौता थाना मधुबन पर पांच-पांच हजार रूप्ये का नगद इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार जो कोई भी व्यक्ति आरोपियों के संबंध में विश्वसनीय सूचना देगा या आरोपियोें को पकडवाने में पुलिस का सहयोग करेगा, उस व्यक्ति को घोषित नगद इनाम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Bombay High Court : आई लव यू’ फिल्म पर रोक की मांग वाली याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट ने की खारिज

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 16 June 2023 : मिथुन राशि के लोगों को ऑफिस की ओर से अन्य शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है, पढ़ें अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook