प्रवीण वालिया, Karnal News : अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े उत्साह और उमंग के साथ जिला मुख्यालय व ब्लॉक स्तर पर मनाया जाएगा। इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, सामाजिक संस्थाएं, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पंचायती राज व स्थानीय निकाय के जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम 21 जून को प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक स्थानीय नई अनाज मंडी में आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का एमजीआईईपी के साथ करार
योग दिवस के उपलक्ष्य पर पुख्ता करें इंतजाम
इस कार्यक्रम में करनाल के सांसद संजय भाटिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और योग साधकों के साथ योग क्रियाएं करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम की पायलट रिहर्सल 20 जून को प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक नई अनाज मंडी करनाल में होगी, जिसका अवलोकन उपायुक्त अनीश यादव करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों के साथ 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय व ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर प्रबंधों की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे योग दिवस के उपलक्ष्य में 20 व 21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखें व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम करें। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग को पीने के पानी तथा नगर निगम के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई शौचालय तथा साफ-सफाई के प्रबंध करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आयुष विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निमंत्रण पत्र जल्द तैयार करके संबंधित अधिकारियों व गणमान्य लोगों तक जल्द से जल्द भिजवाएं। उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर के करोड़ों योग साधकों के साथ योग क्रियाएं करेंगे, जिनका सीधा प्रसारण देखने को मिलेगा। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय विधायकगण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर योग साधकों का उत्साहवर्धन करेंगे।
इस अवसर पर ये सभी उपस्थित रहे
इस अवसर पर एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. ब्रह्म शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी, डीडीपीओ कार्याल के प्रतिनिधि बुधराम, खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय के प्रतिनिधि, पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधि राव सूर्यदेव, एडीसी कार्यालय से पीओ प्रवीण मोर, मेरा मिशन स्वस्थ भारत से दिनेश गुलाटी, आयुष विभाग से डा. अमित पुंज, डा. नितिन रोहिल्ला उपस्थित रहे।
योग दिवस पर पंचायत भवन में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सेमिनार का किया जाएगा आयोजन
अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने बताया कि 21 जून को ही जिला स्तरीय योग दिवस प्रात:कालीन कार्यक्रम के उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं जिला खेलकूद अधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत भवन में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
20 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक योगा मैराथन का होगा आयोजन
अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 20 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक योगा मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन एनडीआरआई गेट से शुरू होकर गीता द्वार से होती हुई वापिस अपने स्थान पर पहुंचेगी। इस मैराथन में शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी के 500 बच्चे भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त मैराथन में जन साधारण, एनसीसी कैडेट, स्काऊट कैडेट, नेहरू युवा केन्द्र स्टाफ हिस्सा लेंगे। स्कूली बच्चे अपने हाथों में योगा स्लोगन के बैनर/तख्ती लेकर चलेंगे।
ये भी पढ़ें : आज समाज की खबर का हुआ असर,लाडवा से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर
ये भी पढ़ें : शिवसेना का 56 वां स्थापना दिवस समागम 19 जून को लुधियाना में होगा आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook