- वार्ड वासियों के साथ की मीटिंग
Aaj Samaj (आज समाज), Karnal News, प्रवीण वालिया, करनाल, 14 जून :
करनाल शहर के वार्ड नम्बर 16 व वार्ड नम्बर 7 में नशा खोरी, नशा करके लडाई-झगड़े करने व चोरी की घटनाओं के संबंध में मामले जिला पुलिस केे संज्ञान में आ रहे थे। इन मामलों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार इस प्रकार की पुलिस से संबंधित समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए उप पुलिस अधीक्षक शहर श्री बीर सिंह द्वारा दोनों वार्डों के प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गई।
आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
इस मीटिंग में वार्ड प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों के साथ उक्त समस्याओं से संबंधित व उनके प्रभावी निवारण हेतु विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक शहर श्री बीर सिंह ने जानकारी देते बताया कि उपरोक्त वार्डों में नशा खोरी, नशा करके लडाई-झगड़े व चोरी की वारदातों की वारदातों की शिकायतें मिल रही थी। इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इन वार्डों में ज्यादा से ज्यादा गश्त बढ़ाने हेतु थाना प्रबंधक शहर व पुलिस चौकी इंचार्ज सदर बाजार को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही इन वार्डों में ईआरवी गाडी की भी मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान वार्ड नम्बर 16 की प्रतिनिधि रजनी परोजा एमसी, वार्ड नंबर 7 की एम.सी. रीता कालड़ा का लड़का सुदर्शन कालडा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 14 June 2023 : कर्क राशि के लोग कार्यों को जल्दबाजी से क