Aaj Samaj (आज समाज), Karnal News, करनाल,12 जून, इशिका ठाकुर:
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अधिकारी द्वारा लोगों के साथ विशेषकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ किए जाने वाले व्यवहार पर विशेष संज्ञान ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनहित के विषयों पर विशेष रुप से ध्यान देने तथा उनकी बात सुनने के लिए सभी प्रदेश के आला अधिकारियों को निर्देश दिये थे, लेकिन कुछ अधिकारी विशेष रूप से पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारी अपने व्यवहार में बदलाव लाने के लिए कतई तैयार नहीं है।
मुख्यमंत्री ने SHO मनोज कुमार को किया सस्पेंड
मुख्यमंत्री के आदेशों की अनदेखी करने वाले ऐसे ना फरमान अधिकारियों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का रवैया बेहद सख्त दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रविवार रात को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में सामने आया है, जहां भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री ने करनाल सदर थाने के SHO मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं सिटी SHO कमलदीप राणा तथा सदर थाने के एक अन्य SI महाबीर का भी तबादला कर दिया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दी गई शिकायत के अनुसार बीते वीरवार को नगला मेघा गांव में किसी पार्टी का गंजोगढ़ी के लोगों के साथ कोई विवाद था। जब नगला के सरपंच सुधीर कुमार सदर थाने में गए हुए थे तो उस वक्त गांव गंजू घड़ी के भी कुछ लोग थाने में पहुंच गए और उन्होंने अपनी बात एसएचओ के सामने रखी जिस पर एसएचओ मनोज कुमार ने सरपंच सुधीर कुमार से मामले को लेकर बात की तो सरपंच ने पूरे मामले की जानकारी से इनकार कर दिया। इसके पश्चात गांव नगला की एक पार्टी ने गांव गंजोगढ़ी की दूसरी पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया जिसको लेकर सदर थाना एसएचओ मनोज कुमार गुस्से में आ गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके बाद SHO ने सरपंच को फोन किया और कहा कि तुम तो कह रहे थे कि कोई विवाद नही है।
फोन पर ही SHO ने सरपंच के साथ गाली गलौज व किया अभद्रता व्यव्हार
तू कहां है, मैं तेरे गांव में खड़ा हूँ। सरपंच ने बताया कि वह मोहिदीनपुर गया हुआ है। फोन पर ही SHO ने सरपंच के साथ गाली गलौज व अभद्रता शुरू कर दी। इस संबंध में सरपंच सुधीर ने घरौंडा बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुभाष को SHO द्वारा की गई अभद्रता के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद मंडल कार्यकारिणी ने सांसद संजय भाटिया और विधायक हरविंद्र कल्याण से मुलाकात कर सारी बात बताई। जिस पर सांसद ने मुख्यमंत्री से मिलने को कहा। रविवार देर रात को घरौंडा मंडल, बरसत मंडल और मोहिदीनपुर मंडल के अध्यक्ष के साथ पूरी कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मुख्यमंत्री को इस संबंध में शिकायत दी।
भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को दी शिकायत में आरोप लगाया कि थाने में सही काम के लिए जाने पर दुर्व्यवहार किया जाता है। लोगों की शिकायतों पर भी ध्यान नहीं दिया जाता और सही काम की भी परवाह नहीं की जाती। रविवार रात को ही मामले में फीडबैक लेने के बाद मुख्यमंत्री ने सदर थाने के प्रभारी मनोज कुमार के निलंबन के आदेश जारी किए।
इसी तरह कमलदीप राणा पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सही बर्ताव न करने तथा आम जनता की शिकायतों पर सही ढंग से कार्रवाई न करने की वजह से उनका तबादला कर दिया गया है। एसएचओ कमलदीप राणा का तबादला जिले से बाहर करते हुए नारनौल किया गया तो वही भाजपा विधानसभा प्रतिनिधि के साथ बदसलूकी करने के कारण एसआई महावीर का तबादला पलवल करने के आदेश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों को आश्वासन दिया है कि भविष्य में यदि कोई भी अधिकारी लापरवाही बरसेगा तो उसके खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : Curd Benefits In Summer : गर्मियों में रोज सुबह – सुबह खायें दही, सेहत को होंगे ये फ़ायदे
Connect With Us: Twitter Facebook