प्रवीण वालिया, Karnal News:
संत शिरोमणी कबीर दास की 624वीं जयंती के उपलक्ष में आगामी 12 जून को रोहतक की नई अनाज मंडी में भव्य राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जायेगा। इस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री जय नारायण खुंडिया करेंगे तथा सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल सह अध्यक्ष रहेंगी। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित शामिल होंगे।

संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती का आयोजन

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा महापुरुषों की शिक्षाओं को युवाओं तक पहुंचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती के उपलक्ष में 12 जून को रोहतक की नई अनाज मंडी में राज्य स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा। इस समारोह के प्रति लोगों में काफी उत्साह है तथा लोगों को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। इस समारोह में आने वाले लोगों के लिए भोजन, लंगर, जलपान, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएगी।

अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, कृषि मंत्री जेपी दलाल, सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स व रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार, पूर्व मंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, महापौर रोहतक मनमोहन गोयल उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक तथा समाज के अन्य संवैधानिक पदों पर विराजमान नेता, अधिकारी तथा समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल