तरावड़ी: वल्र्ड फूड मेले इस्तांबुल तुर्की में 3 से 6 सितम्बर तक में पूरे विश्व के देशों से फूड्स प्रोडक्ट्स बनाने वाले व्यापारियों ने अलग-अलग स्टाल लगा रखे हैं।  यह मेला विश्व का एक ऐसा मेला है जहां पर हर देश के फूड निर्माता व्यापारियों को अपने-अपने प्रोडक्ट के ब्रांड को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है यही कारण है कि विश्व का हर व्यापारी इस मेले में बड़े ही सुंदर ढंग से अपने स्टाल लगाकर अपने ब्रांडों की प्रदर्शित करता है। इस बार के.एस. ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड 521 फूड्स प्रोडक्ट के निर्माता पंकज गोयल ने बताया कि इस मेले में स्टॉल लगाने का एक ही मकसद है कि हम विदेश के व्यापारियों को अपनी मिलों द्वारा तैयार किए गए चावल ब्रांड व अन्य प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित कर सके। उन्होने बताया कि इससे पहले भी विभिन्न देशों मे अपने स्टॉल लगाते रहते है।

हमारी फर्म के चावलों का व्यापार ईरान, इराक, यमन, सऊदी अरब ओमान जैसे कई देशों में फैला हुआ है। 521 फूड प्रोडक्ट सीएमडी पंकज गोयल ने बताया इस बार जितना उत्साह देखने को मिल रहा है इससे पहले कभी नहीं देखने को मिला। इस मेले में स्टॉल लगाने का हमारा केवल एक ही मकसद होता है कि हम विदेशों से आने वाले चावल व्यापारियों से चावल व्यापार पर एक तो चर्चा कर सके दूसरा हमारी मिलों में जो चावल तैयार होता है उसकी क्वालिटी हम विदेशों से आए हुए व्यापारियों को दिखा सकें ताकि विदेश के चावल व्यापारियों से चर्चा कर सके। इस पर इस वर्ष मेले में जितना उत्साह व्यापारियों को देखने को मिल रहा है उतना उत्साह इससे पहले कभी नहीं देखा।