चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की एक महिला सहित कुल 4 आरोपी गिरफ्तार
प्रवीण वालिया, Karnal News:
जिला पुलिस करनाल सीआईए वन की टीम द्वारा एक महिला के गले से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की एक महिला सहित कुल चार आरोपी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
सुमित्रा देवी ने थाना में शिकायत दी
इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता सुमित्रा देवी वासी रामपुरा कटा बाग करनाल ने 28.06.2022 को थाना सेक्टर-33/33 में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह दिनांक 28.06.2022 को बाबा सीताराम की कुटीया रावर रोड पर पूजा करने गई थी। वंहा पर भारी संख्या में अन्य श्रद्धालु आए हुए थे।
सोने की चेन तोडकर मौका से फरार हो गया
उसी समय भीड का फायदा उठाकर एक नौजवाल लडका उसकी गर्दन से उसकी सोने की चेन तोडकर मौका से भागने की कोशिश करने लगा तो उसी समय तब वंहा मौजूद भीड ने शोर मचाया तो आरोपी ने उस चेन को अपने अन्य साथियों की तरफ फेंक दिया और मौका से फरार हो गया। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-32/33 में मुकदमा नम्बर 447 दिनांक 28.06.2022 धारा 379ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई राजबीर सिंह सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश टीम के सहयोग से 29 जून को चार आरोपी रामनिवास, जिला करनाल, अनिल पुत्र नारायण जिला पलवल, नरेश कुमार पुत्र गुनी महेन्द्र, जिला पलवल व राखी पत्नी बिजेन्द्र सिंह, जिला रेवाडी को मधुबन सर्विस रोड से एक गाडी सहित गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ
आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि इस मामले में आरोपी नरेश मास्टरमांइड आरोपी है। जिसने अपना एक गिरोह बनाया हुआ है। आरोपी अलग-अलग जिलों में लगने वाले मेलों या भीडभाड वाली जगह आदि की जानकारी लेकर एक गाडी में सवार होकर वंहा पंहुच जाते थे। मेले में भीडभाड होने के कारण एक आरोपी किसी महिला के गले में से सोने की चेन तोडकर फरार हो जाता था।
चेन स्नैचिंग के बाद चेन बेचकर रुपये बांट लेते थे
चेन तोडने वाले आरोपी को पता होता था कि अब वह वंहा मौजूद लोगों द्वारा पकडा जाएगा तो वह भीड में मौजूद अपने अन्य साथियों के पास चेन को फेंक देता था। जिसके वजह से जब लोग उसे पकड लेते थे तो उसके पास कुछ भी नही मिलता था और लोग से छोड देते थे। आरोपी सोने की चेन बेचकर आपस में रुपये बांट लेते थे।
आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया
इस वारदात में आरोपी रामनिवास ने आरोपियों को अपने यंहा भीडभाड वाली यह जगह बताई थी। जिसके बाद आरोपी अन्य जिलों से एक गाडी में सवार होकर वारदात करने के लिए आए थे। आरोपियों को आज पेश अदालत करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व वारदात में छीनी गई चैन को बरामद किया जाएगा और गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा।