प्रवीण वालिया, Karnal News:
जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश व उनकी टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरीशुदा पांच मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।
इंद्री रोड से किया तीनों को गिरफ्तार
टीम की ओर से 9 जून को आरोपी कर्मबीर, राजेंद्र कुमार और विनय करनाल को चोरी की एक-एक मोटरसाइकिल सहित क्रमश: इंद्री रोड करनाल, काछवा रोड करनाल और बस्तली झाल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी कर्मबीर द्वारा थाना सिविल लाईन करनाल के एरिया से दो व थाना सदर करनाल के एरिया से मोटरासाईकिल चोरी की एक वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जिस पर आरोपी के कब्जे से दो मोटरसाइकिलें और बरामद की गई। आरोपी राजेन्द्र ने थाना सिविल लाईन के एरिया से एक वारदात औरआरोपी नवीन ने थाना निगदू के एरिया से एक और जिला यमुनानगर के थाना बुडिया के एरिया से एक वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया।
नशे का आदी है आरोपी, पांच मोटरसाइकिलें बरामद
इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशा पूर्ति के लिए रूप्ये कमाने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी आरोपी राजेन्द्र और विनय आदतन अपराधी हैं। आरोपी राजेन्द्र के खिलाफ पहले मोबाइल चोरी व आरोपी विनय के खिलाफ धोखाधडी के मामले दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे थे। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा है।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल