चोरी के शक में छत से गिराकर हत्या को अंजाम देने वाले 3 गिरफ्तार

0
304
3 Accused Arrested for Committing Murder
3 Accused Arrested for Committing Murder
प्रवीण वालिया, Karnal News:            
जिला पुलिस करनाल के थाना सेक्टर-32/33 की टीम द्वारा मामूली कहासुनी पर छत से गिराकर एक युवक की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कायमाबी हासिल की है।

आरके पुरम ने पुलिस को ब्यान दिया 

इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता कृष्ण पाल पुत्र गजे सिंह वासी आरके पुरम मंगलपुर जिला करनाल ने करनाल पुलिस को ब्यान दिया कि 27.06.2022 की रात को करीब 1 बजे उसका लडका अमन भागते-भागते अपने घर आया। जिसके पीछे चार लडके डण्डे और ईंट लेकर आए। अमन उन लडको से बचने के लिए उपर छत पर चढ गया और उनके से दो लडके भी उसके पीछे पीछे छत पर चढ़ गए व दो लडके घर के बाहर की रूक गए।

अमन छत से नीचे गिरा

जब शिकायतकर्ता घर के बाहर खडे लडके लडकों से बात कर रहे थे तो उसी समय छत से किसी के गिरने की आवाज आई। जब उन्होने जाकर देखा तो अमन छत से नीचे गिरा हुआ था। जिसके बाद अमन को तुरंत हस्पताल में दाखिल करवाया गया। जंहा डाक्टरों की टीम ने अमन को मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उस समय अमन के साथ एक राहुल नाम का लडका भी था।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया

राहुल के मुताबिक पहले उन लडको ने अमन व उसके साथ घर के पास मारपीट की और जब वह उनके किसी तरह पीछा छुडाकर भागे तो उन लडको ने उनका पीछा किया। राहुल के मुताबिक वह लडके एक टैम्पू में आए थे और वारदात करके टैम्पू में ही बैठकर मौका से फरार हो गए। इस संबंध में शिकायतकर्ता कृष्णपाल के ब्यान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-32/33 में मुकदमा नम्बर 444 दिनांक 27.06.2022 धारा 302, 34 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया।

तीन आरोपियों को गिरफ्तार 

मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की गई। दौराने तफ्तीश प्रबंधक थाना सेक्टर-32/33 निरीक्षक राजीव मिगलानी ने टीम के सहयोग से कल 29 जून 2022 को तीन आरोपियों अजय पुत्र कर्मवीर, नवीन पुत्र प्रीतपाल व कुलदीप पुत्र गुरदेव को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आर.के. पुरम से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया।

आरोपियों से खुलासा हुआ 

आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों को शक था कि मृतक अमन व साथी राहुल उनके ऑटो में से चोरी करने के लिए आए हैं। जिसकी वजह से आरोपियों ने डण्डे आदि निकालकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और जब अमन व राहुल उनसे बचकर भागे तो दो आरोपी अमन के पीछे पीछे उसके घर में घुस गए।

आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया

जब अमन उनसे बचने के लिए अपनी छत पर चढा तो आरोपियों ने उसे छत से धक्का दे दिया और मौका से फरार हो गए। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल डण्डे व एक ऑटो बरामद किया गया है। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपियों के एक अन्य साथी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.