करनाल: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी ने अब विधानसभा चुनाव रण जीतने के लिए परिणीति बनानी शुरू कर दी है । जिसके चलते सभी पार्टियों के नेताओं के द्वारा हरियाणा के सभी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला वीरवार को करनाल जाट धर्मशाला में
कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक के के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कहा कि इनेलो और बीएसपी का गठबन्धन जीरो प्लस जीरो हैं। सरकार अल्पमत में हैं नेता विपक्ष का काम है कि अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए । अजय ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ हे रोजाना 6 हत्याएं हो रही हे व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है और एसपी जैसे लोग पैसा खाकर समझौता करवाने में लगे हे । उनकी पार्टी के नेता की हत्या पर अजय ने कहा कि वे क्या करे सामने आकर गोली खाए ।

लोकसभा चुनावों में मिली हार की समीक्षा के लिए करनाल में जाजपा पार्टी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला की अध्यक्षता में हुई । बैठक में अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं को कहा कि वे हार से निराश ना हो समय कब बदल जाए पता नहीं चलता । उन्होंने कहा कि बीजेपी से गठबंधन करने से उन्हें नुकसान हुआ हे लेकिन उन्होंने सरकार में रहते हुए अपने घोषणा पत्र की 90 फीसदी वादे पूरे किए । उन्होंने हुड्डा पर भी निशाना लगाया और कहा कि हुड्डा को टिकट सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी की चापलूसी से मिलेगी । हुड्डा को उनकी साड़ी ओर चुन्नी का पल्लू ओर नेताओं के जूते उठाने पड़ेंगे ।

मीडिया से बातचीत करते हुए अजय ने कहा कि प्रदेश में इनेलो और बीएसपी का गठजोड़ जीरो हैं । उन्होंने चुनाव घोषणा के बाद देखेंगे गठबंधन के बारे में देखेंगे । अजय चौटाला ने राज्य सभा चुनावों के लिए साफ कहा कि वे भाजपा का साथ नहीं देंगे ।