Karnal News : ग्रीन करनाल के लिए लगाए जाएंगे 20 हजार पौधे

0
216
Karnal News : ग्रीन करनाल के लिए लगाए जाएंगे 20 हजार पौधे
Karnal News : ग्रीन करनाल के लिए लगाए जाएंगे 20 हजार पौधे

Karnal News : इशिका ठाकुर। करनाल। करनाल (Karnal) को हरा-भरा रखने के लिए जहां पर जिला प्रशासन भरपूर प्रयास कर रहा है तो वहीं ग्रीन करनाल प्रोजेक्ट (Green Karnal Project) को लेकर अब सरकार भी इसमें अपनी बराबर भागीदारी दिख रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर करनाल सहित पूरे हरियाणा को हरा-भरा रखा जाए।

इसी को लेकर करनाल लघु सचिवालय (Karnal Mini Secretariat) के सभागार में एक मीटिंग आयोजित की गई जहां मुख्यमंत्री के ओएसडी (OSD) एवं डीआईजी (DIG) पंकज नैन (Pankaj Nain) ने कहा कि ग्रीन करनाल के सपने को साकार करने के लिए एक ही दिन में 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे।

यह पौधारोपण 75वें वन महोत्सव (Forest Festival) के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आक्सीवन (OxyOne) में 13 जुलाई को सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री (Chief Minister) नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) शिरकत करेंगे और अपने हाथों से पौधा लगाकर राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आगाज करेंगे।

ओएसडी एवं डीआईजी पंकज नैन लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित किये। इससे पहले वन विभाग के अतिरिक्त प्रधान मुख्य संरक्षक नवदीप हुड्डा व डीएफओ जयकुमार ने 13 जुलाई को करनाल के आक्सीवन में आयोजित होने वाले 75वें वन महोत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर फीडबैक प्रस्तुत किया।

ओएसडी पंकज नैन ने कहा कि आक्सीवन करनाल नई अनाज मंडी के सामने 75वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव 13 जुलाई को वन विभाग की तरफ से आयोजित किया जा रहा है। इन वन महोत्सव का आगाज मुख्यमंत्री नायब सिंह करेंगे। इस महोत्सव में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एक साथ 20 हजार पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि खेल विभाग की तरफ से लगभग 2 हजार खिलाड़ी, शिक्षा विभाग से लगभग 15 सौ विद्यार्थी और सेल्फ हेल्प ग्रुप की 15 सौ से ज्यादा सदस्य इस महोत्सव को सफल और यादगार बनाएंगे। इस महोत्सव में करनाल की सभी एनजीओ, समाजसेवी एवं धार्मिक संस्थाएं तथा समाज सेवा से जुड़े अन्य क्लबों के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाएगा। सभी नागरिकों के साझे सहयोग से ही 20 हजार पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

इतना ही नहीं करनाल के सभी नागरिकों से भी अपील की जाएगी कि करनाल का एक-एक व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और इस पौधे का पालन-पोषण भी करे। ओएसडी ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों के माध्यम से कृषि आधारित उत्पादों पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन करने के भी कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इस कार्यक्रम में कुछ निजी स्कूलों द्वारा अपने स्तर पर बैंड और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी निजी और सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों से संपर्क करेंगे।

इस अवसर पर एसपी मोहित हांडा, एडीसी अखिल पिलानी, डीएफओ राजकुमार, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। Karnal News

यह भी पढ़ें : Karnal News : लिंगानुपात सुधार के लिए करनाल प्रदेश में तृतीय