- शहर के 29 चौंक सीसीटीवी कैमरे की नज़र में
Aaj Samaj (आज समाज),Karnal News,प्रवीण वालिया, करनाल, 25 जून: उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए आईसीसीसी प्रोजेक्ट एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के हर चौराहे और मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा रही है।
शहर के 29 प्रमुख चौकों पर सीसीटीवी के माध्यम से हर पल देखा जा रहा है
अहम पहलू है कि शहर के 29 प्रमुख चौकों पर सीसीटीवी के माध्यम से हर पल की गतिविधि को भी देखा जा रहा है। मंगलवार को उपायुक्त उत्तम सिंह ने सेक्टर-12 स्थित आई.सी.सी. सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान संंबंधित अधिकारियों से शहर की ट्रैफिक मॉनिटरिंग संबंधित पूरी जानकारी ली है। इस दौरान पुलिस और आईसीसीसी अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल के लिए एक कॉमन टेलिफोन नम्बर भी निर्धारित किया है। इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कुछ खामियां दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है।
उपायुक्त ने आई.सी.सी. सेंटर में लगी वीडियो वाल पर इस प्रोजेक्ट में शामिल विभिन्न घटकों के फंक्शन को देखा। चौक-चौराहों पर लगे कैमरे और ट्रैफिक लाइट कैसे काम कर रही हैं, इसके लाईव देखने में उन्होंने काफी रूचि दिखाई। आई.सी.सी.सी. के मुख्य प्रबंधक गौरव तिवारी ने उपायुक्त को प्रत्येक घटक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों में से एक है, जो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और उसके नियंत्रण से जुड़ा है। इस प्रोजेक्ट के 6 फील्ड कम्पोनेंट्स यानि घटक हैं।
इनमें वी.एम.डी. यानि वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड 36 हैं, जिनमें से अब तक 31 लगाए जा चुके हैं और 27 चालू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सी.सी.टी.वी. की इंस्टालेशन 29 चौक-चौराहों पर हो चुकी है, जबकि 128 जंक्शन पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लग चुका है। इसी प्रकार 35 में से 32 जगहों पर एमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए जा चुके हैं और 2 एंवायरमेंटल सेंटर लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त ऑटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम 28 जगहों पर कम्पलीट कर दिया है। एटीसीएस के 2 चौराहे जिनमें सैक्टर-12 टी-पाँयंट और शहीद मदन लाल ढींगड़ा चौक लाईव कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि 29 चौक-चौराहों की बात करें, तो इसमें समस्त शहर कवर होगा।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को फोटो युक्त चालान की होम डिलीवरी होगी। इस दौरान सीईओ के निर्देश पर ऑपरेटर ने विडियो वाल पर 360 डिग्री पर घूमने वाले पी.टी.जैड कैमरो का लाइव डिस्प्ले दिखाया। जूमिंग से एक चौक पर खड़ी कार की नम्बर प्लेट पर स्पष्टï नम्बर दिखाया गया। उन्होंने बताया कि इन कैमरो में फिक्स बॉक्स, बुलेट कैमरे, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन तथा स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम कैमरे शामिल हैं। इस मौके पर स्मार्ट सिटी के जीएम रामफल सिंह सहित आईसीसीसी की पूरी टीम उपस्थित रही।
- Mukhyamantri Shahri Awas Yojana: सभी 438 नागरिकों को एक मरला का प्लाट ड्रा के माध्यम से आवंटित
- Baby Care In Summer : बेबी की पहली गर्मी है तो इन बातों का रखें ख्याल
Connect With Us : Twitter Facebook