Karnal News सीएम सिटी में प्राइवेट हॉस्पिटल पर दो बदमाशों ने चलाई दिनदहाड़े गोलियां, डॉक्टर से पहले मांग चुके हैं फिरौती  

0
73
2 miscreants opened fire on the hospital in CM City
करनाल: मुख्यमंत्री के गृह जिले करनाल में बदमाशों के द्वारा गोलियां चलाने के घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। बुधवार शाम के समय सीएम सिटी करनाल में बदमाशों एक बार फिर गोलियों से शहर को दहला दिया है। बदमाशो ने दिनदहाड़े करनाल मे रामचंद्र मेमोरियल हॉस्पिटल के बाहर गोलियां चलाई है । ये अस्पताल डॉक्टर कमल चराया का है जो करनाल का एक जाना माना हॉस्पिटल है । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सीआईए,  एसटीएफ की में मौके पर पहुंची है. घटनास्थल का जायजा लेने के लिए करनाल के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा भी पहुंचे हैं. फिलहाल पुलिस  आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास में जुट गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश पहले फिरौती की धमकी दे चुके है । आज हॉस्पिटल के सामने दिन दहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी । दो बाइक सवार अस्पताल के सामने आते हैं और हवाई फायर करके वहां से रफू चक्कर हो जाते हैं। इस घटना से पूरे शहर में पूरे करनाल में दहशत का माहौल बना हुआ है अब ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि सीएम सिटी करनाल में दिनदहाड़े बदमाश बेखौफ होकर गोलियां चला रहे हैं तो नागरिकों की सुरक्षा कैसे होगी ।
फायरिंग की घटना के बाद एसपी मोहित हांडा घटनास्थल पर पहुंचे । पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है । मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी ने मोहित हांडा ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशो ने हवाई फायरिंग की है पहले भी कई बार ऐसे ही वारदात शहर में की गई है जिन पर पुलिस ने काबू पाया है और और उपयोग को गिरफ्तार किया है इस मामले मे जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है उनको जल्द काबू कर लिया जाएगा. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे कंगाल रही है तो वही डॉक्टर से मिलकर बातचीत की जा रही है. सभी तथ्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।