प्रवीण वालिया, करनाल :
जिला पुलिस करनाल की डिटेक्ट स्टाफ की टीम द्वारा एक का दानपात्र चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता जसविंदर सिंह पुत्र ईशर सिंह वासी जिला करनाल ने बताया कि 1 मई 2022 को सुबह लगभग 4:30 बजे जब वह गुरुद्वारा साहिब गया तो वहां देखा कि गुरुद्वारा साहिब का ताला टूटा हुआ था और जब अंदर जाकर देखा तो दानपात्र भी चोरी हो चुका था।
दो व्यक्तियों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
गुरुद्वारा साहिब के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने पर पता लगा कि लगभग आधी रात के समय दो व्यक्तियों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जसविंदर के मुताबिक दानपात्र में पन्द्रह से बीस हजार रुपए की नगदी होनी बताई गई थी। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना इन्द्री में धारा 380, 457 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
इन्द्री से किया गिरफ्तार
मामले की आगामी तफ्तीश की एएसआई देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम को सौंपी गई।13 मई 2022 को चोरी की उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों नसरुद्दीन पुत्र वकील शेख वासी मुरादनगर डेरा नजदीक पश्चिमी यमुना नहर थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र व अजीबू वासी मुरादनगर डेरा नजदीक पश्चिमी यमुना नहर थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को विश्वसनीय साक्ष्य के आधार पर इन्द्री के एरिया से गिरफ्तार किया गया।
पैसे के लालच व नशे की लत पूरी करने के लिए की चोरी
पूछताछ में आरोपियों द्वारा पैसे के लालच में व नशे की लत पूरी करने के लिए गुरुद्वारा व मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपियों के कब्जे से पांच हजार रुपए की नगदी, चोरीशुदा दानपात्र व तीन लोहे की रॉड बरामद की गई। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।