Karnal News संदिग्ध परिस्थितियों में गंदे नाले से मिला युवक का शव, जोमेटो कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था युवक

0
286
घटना की सूचना पुलिस को दी गई
घटना की सूचना पुलिस को दी गई

Aaj Samaj, (आज समाज),Karnal News,करनाल,24 मार्च, इशिका ठाकुर:

संदिग्ध परिस्थितियों में गंदे नाले से मिला युवक का शव, जोमेटो कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था युवक करनाल के जड़ौली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गंदे नाले से एक युवक का शव मिला है। इस घटना से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई , पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

गांव में नाले में पड़ा हुआ मिला शव

28 वर्षीय मृतक कपिल के परिजनों ने बताया कि कपील मंगलवार को घर से गया था, लेकिन वह मंगलवार देर रात तक भी घर नहीं लौटा। जब उसके दोस्तों से के बारे में पूछा गया तो कहीं से भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई, उसके बाद भी परिवार उसको ढूंढने के लिए लगा हुआ था आज सुबह होते ही उसका शव गाँव मे ही गंदे नाले में पड़ा मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

जोमैटो कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था कपील

मृतक के परिजनों ने बताया कि कपिल के पिता की कुछ वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है जिसके चलते कपील जोमैटो कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था। अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। कपिल के घर में कपील व उसकी मां रहती थी। परिवार मे इकलौता कमाने वाला होने के कारण सारी जिम्मेवारी कपील के कंधों पर थी। कल कपील अचानक घर से चला गया। उसका शव आज सुबह गंदे नाले से बरामद हुआ। जिससे परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है।

पलिस अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से सूचना मिली थी कि कपील का शव गंदे नाले से मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वही फ़िलहाल शुरुआती जांच में शरीर पर कोई भी चोट के निशान प्रतीत नहीं हो रहे। परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा उस आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी ।

यह भी पढ़ें : Gujarat High Court: गुजरात में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रमों के खिलाफ याचिका, गुजरात हाईकोर्ट ने जल्द सुनवाई से किया इंकार

यह भी पढ़ें : Delhi High Court: श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवादः अमीन सर्वे हो या नहीं, सिविल कोर्ट 26 मई को सुनाएगी फैसला

Connect With Us: Twitter Facebook