Karnal News : सैक्टर 4 में स्थापित ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक ऑटो मार्किट को शिफ्ट करने के लिए अधिकारी जगह का मौका मुआयना करें : उपायुक्त अनीश यादव

0
199
ऑटो मार्किट को शिफ्ट करने के लिए अधिकारी जगह का मौका मुआयना करें : उपायुक्त अनीश यादव
ऑटो मार्किट को शिफ्ट करने के लिए अधिकारी जगह का मौका मुआयना करें : उपायुक्त अनीश यादव

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal News , प्रवीण वालिया, करनाल 4 सितम्बर:
करनाल शहर में भीड़-भाड़ की समस्या से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से ऑटो मार्किट को शिफ्ट करने को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा डीटीपी को निर्देश दिए कि वे सैक्टर 4 में स्थापित ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक ऑटो मार्किट को शिफ्ट करने के लिए जगह का मौका मुआयना करें।

उपायुक्त ने उक्त विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश

उपायुक्त ने उक्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक ऑटो मार्किट शिफ्ट करने के लिए वहां पर खाली पड़ी जगह का संयुक्त रूप से मौका मुआयना करें और इस जगह का ऑटो मार्किट के लिए प्रपोजल तैयार किया जाए। इस कार्य में देरी न बरतें और जल्द से जल्द प्रपोजल तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि ऑटो मार्किट कुंजपुरा रोड पर शहर के बीचों बीच में स्थित है और यह क्षेत्र काफी भीड़-भाड़ वाला है। ऑटो मार्किट को शिफ्ट करने से कुंजपुरा रोड पर लगने वाले जाम से आम लोगों को मुक्ति मिलेगी।

अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त अभिषेक मीणा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी अनुपमा मलिक, नगर निगम की संयुक्त निदेशक अदिति, नगराधीश अमन कुमार, डीटीपी ओम प्रकाश तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Deputy Commissioner Anish Yadav : बाढ़ की वजह से खेतों में जमा हुए रेत के निपटान के लिए राजस्व और खनन विभाग ने सर्वे किया पूरा: डीसी अनीश यादव

यह भी पढ़े  : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : परमात्मा की प्रदक्षिणा परमात्म स्वरूप की प्राप्ति करने समान: साध्वी वैराग्यपूर्णाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook