Karnal News : तेजधार अवैध हथियार सहित एक आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
235
एक आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal News, प्रवीण वालिया, करनाल , 21अगस्त :
जिला पुलिस करनाल की पुलिस चौकी सदर बाजार की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के कब्जे से तेजधार हथियार बरामद किया गया। दिनांक 20 अगस्त को एसआई रविंद्र कुमार पुलिस चौकी सदर बाजार की अध्यक्षता में टीम द्वारा

आरोपी साहिल पुत्र धर्मेंद्र वासी राजीव कॉलोनी मीना मंडल वाली करनाल को विश्वसनीय सूचना पर कैथल रोड के नीचे राजीव कॉलोनी करनाल से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तेजधार हथियार जिसकी लंबाई 12.3 इंच और जिस पर अंग्रेजी में कोलंबिया यूएसए लिखा हुआ था बरामद किया गया। इस संबंध में थाना शहर करनाल में आरोपी के खिलाफ सशस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

मुकदमे की आगामी तफ्तीश मुख्य सिपाही जसविंदर सिंह को सौंपी गई। दौरानी तफ्तीश पाया गया कि आरोपी को यह चाकू करीब 5 से 6 महीने पहले पुराना बस स्टैंड करनाल के शौचालय से मिला था । जिसको आरोपी शौकिया तौर पर अपने घर ले गया । आज आरोपी के दोस्त का जन्मदिन था तो वह अपने दोस्त का केक इस हथियार द्वारा कटवाने के लिए जा रहा था और पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Dera Sacha Sauda Kaithal : डेरा सच्चा सौदा कैथल ब्लॉक के जिम्मेवारों ने 15 दिनों से लापता बुजुर्ग को परिवार से मिलाया

यह भी पढ़ें : Om Prakash Dhankar : लोगों के काम करवाकर जनता का दिल जीतें पन्ना प्रमुख: ओम प्रकाश धनखड़

Connect With Us: Twitter Facebook