Karnal News : युवती को चलती गाड़ी की छत पर बैठकर रील बनाना व सेल्फी लेना पड़ा भारी, मामला दर्ज

0
284
गाड़ी की छत पर बैठकर रील बनाना व सेल्फी लेना भारी पड़ा
गाड़ी की छत पर बैठकर रील बनाना व सेल्फी लेना भारी पड़ा

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal News, प्रवीण वालिया, करनाल, 2 अगस्त :
एक युवती द्वारा चलती गाड़ी की छत पर बैठकर रील बनाना व सेल्फी लेना भारी पड़ा। यह वीडियो अर्धरात्रि करनाल में बनाई जा रही थी जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता था।

बता दें की इससे पहले भी साईं बाबा मंदिर के निकट रील बनाते हुए हादसा हुआ था और इसमें कार चालक ने तीन महिलाओं को कुचल दिया था और दो महिलयो की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक महिला बाल बाल बच गई थी। आजकल जान जोखिम में डालकर रील बनाने का तो जैसे क्रेज युवाओं में बढ़ता जा रहा है लेकिन इससे हादसों के होने की प्रबल होने की संभावना रहती है।

वीडियों हुआ वायरल

पुलिस ने वीडियों वायरल व खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद मामला संज्ञान में आते ही एक्शन लिया और उक्त प्रकरण में शामिल गाड़ी नम्बर HR26 CB 9026 के अज्ञात चालक व अज्ञात युवती के खिलाफ धारा 279, 336 भा.द.स. व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों का पता लगाकर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: आज का दिन आपके आध्यात्मिक कार्यों की ओर अग्रसर होने के लिए रहेगा और आपकी आय में वृद्धि होगी, पढ़ें  आज का राशिफल

यह भी पढ़ें : Noah Controversy Mahendragarh : नूह विवाद को लेकर महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला बाल्मिकी में हुई शांति बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook