Aaj Samaj (आज समाज), Karnal News 13th July, करनाल, (प्रवीण वालिया):
करनाल में हांसी चौक के पास महात्मा ज्योति बा फुले चौक पर प्रस्तावित प्रतिमा स्थली पर प्रतिमा प्लेट फार्म को एक रोडवेज की बस ने उड़ा दिया। नगरनिगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत यहां पर महात्मा फुले की प्रतिमा लगनी थी। यहां पर प्रतिमा लगाने की मांग करने वालों का आरोप है कि प्रशासन और नगर निगम ने चौक पर प्रतिमा का प्लेट फार्म बनाने में घटिया सामग्री का उपयोग किया है।
खाली प्रतिमा स्थल लंबे समय से महात्मा फुले की प्रतिमा का कर रहा था इंतजार
पिछले काफी समय से करनाल में सैनी समाज के साथ पिछडा व र्ग तथ सर्व समाज के लोग हांसी चौक पर प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे थे। यहां पर चौक पहले भी बनाया गया लेकिन पहले भी एक ट्रक ने इस चौक को उडा़ दिया। उसके बाद नगरनिगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के अफसरों ने प्रतिमा स्थली पर प्लेट फार्म तो बना दिया लेकिन प्रतिमा को नहीं लगाया। खाली प्रतिमा स्थल लंबे समय से महात्मा फुले की प्रतिमा का इंतजार कर रहा था। अब समाज द्वारा प्रतिमा का निर्माण करवाया जा रहा था। कुछ दिन पहले तेज गति से आ रही बस ने प्रतिमा स्थली को तोड़ दिया। प्रतिमा प्लेट फार्म काफी क्षतिग्रस्त हुआ है।
घटिया सामग्री का उपयोग करने वालों के खिलाफ की जाए कार्रवाई : मुख्यमंत्री
राष्ट्रीय सैनी सभा के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया कि इस प्लेटफार्म को बनाने में सरकारी अफसरों ने घोटाला किया है । इसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से महात्मा फुले की प्रतिमा स्थली को बनवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सर्व समाज और सैनी समाज यहां पर प्रतिमा के निर्माण को लेकर तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि घटिया सामग्री का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 13 July 2023 : इन 4 राशियों को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें अपना दैनिक राशिफल