Karnal News : तेज बारिश में मकान गिरा, पति पत्नी दब कर मरे

0
240
तेज बारिश में मकान गिरा, पति पत्नी दब कर मरे
तेज बारिश में मकान गिरा, पति पत्नी दब कर मरे

Aaj Samaj (आज समाज),Karnal News ,प्रवीण वालिया, करनाल 11 जुलाई : हरियाणा प्रदेश भर में पिछले शनिवार से बारिश का कहर बरप रहा है। तेज बारिश के कारण आज एक मकान गिर गया। जिसमें पति पत्नी की मौत हो गई। करनाल में रविवार देर रात बारिश के कारण घर की छत गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। सुबह जब दंपती नहीं उठे तो लोग वहां पहुंचे। घर में अंदर जाकर देखा तो छत गिरी हुई थी। पति पत्नी मलबे में दबे हुए थे। स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे पति पत्नी को बहार निकाला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार गांव सग्गा निवासी सलिन्द्र (48) व उसकी पत्नी सुनीता (45) रात को अलग कमरे में सो रहे थे। जबकि उनके बच्चे अपने दादा पाला राम के साथ दूसरे कमरे में सो रहे थे। रात को अचानक मकान की छत गई, जिससे दोनों मलबे के नीचे दब गए। हादसा किस समय हुआ किसी को जानकारी नहीं । दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे पति-पत्नी

पाला राम ने बताया कि उसका बेटा व बहू दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। जिस कमरे में दोनों सो रहे थे वहां पर खाने-पीने का सामान, कपड़े, फ्रिज, टेलीविजन मलबे में दब गया। पाला राम ने रोते हुए कहा कि अब मैं बुजुर्ग कहां से इन बच्चों को पालुंगा। पति पत्नी की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें :  Municipal Corporation Yamunanagar : सड़के बनी नहर एक करोड़ के नगर निगम की सफाई के दावों की खुली पोल

Connect With Us: Twitter Facebook