Karnal News : करनाल में एक व्यापारी से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग करने वाले दो गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
185
दो गैंगस्टर रमन और भरत को करनाल पुलिस ने सिरसा से गिरफ्तार किया
दो गैंगस्टर रमन और भरत को करनाल पुलिस ने सिरसा से गिरफ्तार किया

Aaj Samaj (आज समाज),Karnal News ,करनाल ,9 जुलाई, इशिका ठाकुर : करनाल में एक व्यापारी से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग करने वाले दो गैंगस्टर रमन और भरत को करनाल पुलिस ने सिरसा से गिरफ्तार किया है।

इस मामले पर प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए करनाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पा खत्री ने बताया कि करनाल पुलिस द्वारा पकड़े गए रमन और भरत दोनों आरोपियों ने गांव सांभली निवासी ब्रिज भूषण गुप्ता से इंटरनेशनल व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से करीब डेढ़ करोड रुपए की फिरौती की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी जिस पर बृज भूषण गुप्ता ने थाना सेक्टर 32- 33 में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपियों के तार सिद्धू मूसे वाले के हत्यारोपी सचिन भिवानी से भी जुड़े हुए हैं सचिन भिवानी इस वक्त जयपुर जेल में बंद है जिसे करनाल पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। पकड़े गए दोनों आरोपियों को गांव सांभली निवासी आशु राणा जो इस वक्त विदेश में रह रहा है, ने बृज भूषण गुप्ता के कारोबार तथा आर्थिक जानकारी दी थी। दोनों आरोपियों की बृज भूषण गुप्ता की दुकानों पर भी गोली चलाने की प्लानिंग थी।

दोनों आरोपी सचिन भिवानी तथा आशु राणा को इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत करते थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों रमन तथा भरत से पुलिस ने दो पिस्टल चार जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा आज करनाल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि पकड़े गए दोनों आरोपियों से और अधिक गहनता से पूछताछ हो सके।

यह भी पढ़ें : MP Naib Singh Saini : हमारे देश की युवा शक्ति भारत को बदलने का काम करती है : सांसद नायब सैनी

यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : विनय जीवन की प्रथम सीढ़ी है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook