Karnal News : आपराधिक वारदात में संलिप्त रहने वाले आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा : पुलिस अधीक्षक

0
294
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal News, प्रवीण वालिया, करनाल, 23 जून :
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन द्वारा आज शाम के समय थाना इन्द्री का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सबसे पहले उप पुलिस अधीक्षक इंद्री श्री सुभाष चंद्र, थाना प्रबंधक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, थाना के अनुसंधान अधिकारी व अन्य पुलिस कर्मचारियों की मीटिंग ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना में प्राप्त होने वाली शिकायतकतों व मामलों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और बिना किसी ठोस कारण के लम्बित मामलों व शिकायतों के निपटान हेतु थाना प्रबंधक व अनुसंधान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

लोेगों को 112 नम्बर व जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क नम्बरों के बारे में दी जानकारी: पुलिस अधीक्षक

इसके अलावा उन्होने थाने के कार्य को सुचारू रूप से चलाने व प्रत्येक कार्य को निश्चित समय सीमा के भीतर करने के दृढ़ता से आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होने थाने में पुलिस कर्मचारियों के लिए सुविधाओं और साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस थाने के अंदर ही थाना क्षेत्र के लोगों के साथ भी मीटिंग की। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को थाना इन्द्री व जिला पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताया व उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होने कार्य को और बेहतर करने के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने लोेगों को ईआरवी का डायल 112 नम्बर व जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क नम्बरों के बारे जानकारी दी। लोगों को आश्वस्त किया कि जिला पुलिस सदैव आमजन की सेवा व सुरक्षा के लिए तत्पर है।

किसी भी आपात स्थिती में या किसी अन्य परिस्थिती में पुलिस की मदद की जरूरत महसूस होने पर नजदीकि पुलिस थाना, पुलिस चौकी इंचार्ज या डायल 112 पर कॉल करके तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा शिकायत मिलने पर करनाल पुलिस द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही जाती है और मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए पीड़ित को उचित न्याय दिलाया दिलवाया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी आपराधिक वारदात में संलिप्त रहने वाले आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें :  Baby Care Tips : जानिये शिशु की मालिश के लिए कुछ जरूरी टिप्स और ध्यान देने योग्य बातें

यह भी पढ़ें :  India Help Mission Organization : गौरव पाडला व उनकी धर्मपत्नी को भारत हेल्प मिशन संस्था ने किया सम्मानित

Connect With Us: Twitter Facebook