Karnal News जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
279
आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज),Karnal News ,करनाल,23 मई, इशिका ठाकुर:
मधुबन थाना पुलिस को शिकायतकर्ता नरेश कुमार वासी कुटेल ने सोमवार को एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि गांव कुटेल में उसकी मोबाइल फोन की दुकान है। सोमवार को दोपहर के समय रोबिन पुत्र अनुप सिंह वासी कुटेल चाकू लेकर उसकी दुकान के सामने आकर खडा हो गया और गाली गलौंच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने डायल 112 की टीम बुलाई ।

शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस ने चाकू की नोक पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी रोबिन पुत्र अनूप सिंह वाशी कुटेल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धमकी देने के समय इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ मधुबन थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

आरोपी ट्रक ड्राईवरी का काम करता है

मधुबन थाना पुलिस में तैनात एएसआई प्रवीण कुमार द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ट्रक ड्राईवरी का काम करता है। आरोपी कुछ समय पहले उक्त चाकू को मध्य प्रदेश में एक जगह से खरीदकर लाया था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने शिकातयकर्ता के साथ कई साल पहले की एक पुरानी रंजिश के कारण शिकायतकर्ता को चाकू से मारने की धमकी दी थी। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें :Court of Gujarat: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ गुजरात की कोर्ट ने जारी किया समन

यह भी पढ़ें : Legally Speaking: दो हजार रुपए के करेंसी नोट को बदले जाने वाली अधिसूचना के खिलाफ याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित

Connect With Us: Twitter Facebook