करनाल: नैशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर को 

0
431
lok adalat
lok adalat
प्रवीण वालिया,करनाल:
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करनाल सुश्री जसबीर ने बताया कि आगामी 11 सितम्बर, 2021 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करनाल के कुशल मार्गदर्शन में सेशन डिवीजन, करनाल में नैशनल लोक अदालत का आयोजन करने जा रही है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करनाल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने लंबित मामलों जिसमें दुर्घटना के दावे, चेक बाउंस, बैंक वसूली, नागरिक विवादों से संबंधित सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं भी शामिल हैं और यहां तक कि घरेलू हिंसा अधिनियम आदि से संबंधित कंपाउंडेबल अपराधों के आपराधिक मामलों को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से सुलझा सकते हैं। उन्होंने आगे खुलासा किया कि लोक अदालत विवादों के निपटान के प्रभावी तरीकों में से एक है। लोक अदालतों में विवादों का सौहार्दपूर्वक निपटारा किया जाता है।