Aaj Samaj (आज समाज),Karnal Namaste Chowk Incident,करनाल,19 फरवरी, इशिका ठाकुर:
करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर नमस्ते चौक के पास ऑटो मार्केट में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक आरोपी के द्वारा ऑटो चालक की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी के द्वारा मामूली कहासुनी के चलते आरोपी के द्वारा दो फायर किए गए जिनमें से एक गोली युवक के सर में जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी। पुलिस के द्वारा मौके पर एफएसएल और सी आई ए की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया जिन्होंने मौके से तथ्य जुटाए। पुलिस के द्वारा मृतक युवक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया गया और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि 34 वर्षीय शंकर नामक युवक नमस्ते चौक के पास ऑटो मार्केट में अपने ऑटो से लोडिंग करने का काम करता था। जिस दुकान पर उन्होंने अपना ऑटो लगा रखा था वह उस दुकान पर बैठा था जहां पर उसके साथ दो लोग और मौजूद थे। तभी वहां पर आरोपी युवक आता है जिसके बाद आरोपी युवक की शंकर के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाती है और गुस्से में आकर आरोपी शंकर के ऊपर दो राउंड फायर कर देता है जिसमें एक गोली उसके सर में लगे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। मृतक युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसके परिवार में उसके दो छोटे बच्चे और उसकी पत्नी है। वह ऑटो लोडिंग का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। वही इस घटना की सूचना परिवार वालों को भी दी गई, जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। वही परिवार वालों ने बताया कि इस वारदात को अंजाम दिनेश नामक युवक के द्वारा दिया गया है।
डीएसपी नसीब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई थी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ तथ्य जुटाए हैं वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है, कल शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है कि इसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी तो नहीं थी, परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं आरोपी युवक को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।