प्रवीण वालिया, करनाल:

करनाल अर्बन के सभी पात्र व्यक्तियों को प्रधानममंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाने के लिए नगर निगम ने पैरवी बढ़ा दी है। निगमायुक्त डा. मनोज कुमार ने इस योजना का जिम्मा संभाल रहे नगरीय परियोजना अधिकारी प्रवीन चुघ के साथ एक मीटिंग कर अब तक के लाभार्थियों का स्टेट्स जाना और योजना को आगे बढ़ाने के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निगमायुक्त ने बताया कि पी.एम.ए.वाई. का लाभ लेने के लिए करनाल अर्बन से 1896 व्यक्तियों ने फार्म भरा था, इनमें से सही पाए गए 1042 फार्म स्वीकार किए गए और इनमें से 740 को लेटर आफ इंटेन्ट यानि आशय पत्र जारी किए गए, जिनमें से 235 को मकान बनाने के लिए पहली किस्त जारी की गई, जबकि 127 को दूसरी किस्त जारी हुई। जिन लाथार्थियों ने योजना का लाभ उठाकर अपने मकानो का निर्माण कम्पलीट किया, उनकी संख्या 44 बताई गई। अब पैरवी करने से इस संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।

निगम आयुक्त ने आगे बताया कि लेटर आफ इंटेन्ट के 740 व्यक्तियों में से 242 को छोड़कर 498 व्यक्तियों को अपना मकान शुरू करने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं और उनसे अपील की गई है कि मकान निर्माण शुरू करने की सूचना नगर निगम के नेहरू पैलेस स्थित कार्यालय में अवश्य दें, ताकि उन्हें योजना की पहली किस्त जारी की जा सके। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे लाभार्थी भी हैं, जिन्होंने मकान निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है, लेकिन अभी तक निगम के उपरोक्त कार्यालय को सूचित नहीं किया। इसका कारण मालूम करने पर जानकारी मिली है कि ऐसे लाथार्थियों को पीएमएवाई के तहत मकान निर्माण की प्लेट लगानी पड़ती है। शायद किसी झिझक के कारण उन्होंने ऐसा नहीं किया, जो कि नियमानुसार गलत है, इसके लिए ऐसे लाभार्थियों से पहली व दूसरी किस्त की रिकवरी की जा सकती है। नगर निगम आयुक्त ने यह भी बताया कि अब तक पी.एम.ए.वाई. के तहत नगर निगम की ओर से साढे 3 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। पात्र पाए गए सभी लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे पीएमएवाई का लाभ उठाकर अपना मकान निर्माण करें, इससे उनका जीवन स्तर भी अच्छा होगा।