Karnal Murder Case : प्रेमिका की हत्या कर शव बोरे में डालकर नाले में फेंका, 6 दिन बाद पुलिस ने किया बरामद, आराेपी आज होगा कोर्ट में पेश

0
310
Karnal Murder Case

आज समाज डिजिटल, Karnal Murder Case : एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करके उसके शव को बोरे में डाल कर नाले में फेंक दिया, जिसका खुलासा अब खुद आरोपी ने तब किया जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। पुलिस आज इस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। वहीं मृतका रेनू के शव का आज पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप जाएगा। मामला करनाल जिले का है। यहां के न्यू प्रीतम नगर की रहने वाली आशा वर्कर रेनू मूल रूप से समालखा की रहने वाली थी। 

उसकी शादी साल 2005 में करनाल के न्यू प्रीतम नगर निवासी परविंद्र के साथ हुई थी। 2 महीने पहले रेनू 19 सितंबर को अपने घर से सुबह कोट मौहल्ला के पास रामगली डिस्पैंसरी में ड्यूटी के लिए अपनी स्कूटी पर निकली थी और घर पर अपने पति को बोल कर गई थी कि वह 10 बजे तक वापस आ जाएगी लेकिन जब शाम पांच बजे तक भी वह घर वापस नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब वह नहीं मिली तो पुलिस में लापता की शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने यूपी निवासी एक आरोपी पर संदेह जताया था। जिसके बाद अब दो दिन पहले ही पुलिस ने आरोपी रविन्द्र को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।  

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यूपी निवासी रविन्द्र पिछले काफी समय से करनाल में काम रहा था। रेनू का पिछले 4 साल से रविन्द्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 8 माह पहले किसी बात को लेकर इन दोनों में झंगडा हुआ था। जिसके बाद रेनू ने रविन्द्र की शिकायत पुलिस में भी की थी। रेनू अब भी उससे प्रेम करती थी। लेकिन अब वह इस रिश्ते को खत्म करना चाहता था। जिसके चलते उसने बीती 19 सिंतबर को उसकी हत्या करके उसके शव को बोरी में डालकर उसके गंदे नाले में फेंक दिया था।

झगड़े के बाद आरोपी पर दर्ज करवाया था केस

मृतिका के भाई विनोद कुमार ने बताया कि उसकी बहन रेनू का करीब आठ माह पहले पड़ोस में ही फर्नीचर की दुकान पर काम करने वाले यूपी निवासी रविंद्र के साथ झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उसकी बहन ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उसके बाद से रविंद्र उससे खार खाए बैठा था। जब उसने उसकी मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो लापता होने से एक दिन पहले उसी का कॉल आया हुआ था। 

6 दिन से थी लापता, नहर में मिली स्कूटी

मृतका के परिजनों ने बताया कि जब रेनू लापता हुई थी तो उसके करीब छह दिन बाद उसकी स्कूटी पुलिस को मधुबन पक्के पुल के पास से बरामद हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन चुनाव होने के चलते पुलिस इस मामले में अधिक ध्यान नहीं दे पाई। जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। 

जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि परिजनों की संदेह पर आरोपी यूपी निवासी रविंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। जिसने गहनता से पूछताछ के दौरान मधुबन के पक्के पुल के पास बोरी में शव पड़े होने की बात कबूली थी। जिसके बाद टीम आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची और बुधवार देर शाम को बोरी में से आशा वर्कर के शव को बरामद किया गया। 

ये भी पढ़ें : Aftab and Shraddha Case : आरी से काटा, 35 टुकड़ें किए, बदबू न आए इसलिए लाया फ्रिज, रोज लगाता अगरबती

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 Retention List : जानिए किस टीम से कौन सा खिलाड़ी हुआ बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.